तृणमूल नेता कुणाल घोष का गंभीर आरोप, BSF और भाजपा पर मिलीभगत का दावा

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर तृणमूल नेता कुणाल घोष ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि बीएसएफ की मिलीभगत से सीमा पार से उपद्रवी लाए जा रहे हैं और बंगाल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर तृणमूल नेता कुणाल घोष ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि बीएसएफ की मिलीभगत से सीमा पार से उपद्रवी लाए जा रहे हैं और बंगाल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. कुणाल घोष ने भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बीच अब सियासत शुरू हो गयी है. तृणमूल नेता कुणाल घोष ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्फोटक दावा किया. उन्होंने कहा कि बीएसएफ की एक टुकड़ी की मदद से अशांति फैलाने और आगजनी करने के लिए हमलावरों को सीमा पार से लाया जा रहा है. कुछ राजनीतिक दल, कुछ केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर, बंगाल को बदनाम करने के लिए अशांति पैदा कर रहे हैं. उन्होंने मुर्शिदाबाद अशांति की उचित जांच की मांग की.

कुणाल घोष ने कहा, “विरोध प्रदर्शन, सभा, जुलूस लोकतांत्रिक तरीके से हो सकते हैं. जिन जगहों पर हिंसक घटनाएं हुई हैं, वहां आरोप है कि बंगाल को बदनाम करने, मुद्दे उठाने और भड़काने के लिए बीएसएफ की एक टुकड़ी की मदद से कुछ आपत्तिजनक हमलावरों को सीमा से लाया गया है. इलाके के लोग उपद्रव करने वाले चेहरों के मूल आरोपी को नहीं पहचान पा रहे हैं. उपद्रव करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है.”

कुणाल घोष ने बीएसएफ पर साधा निशाना
कुणाल घोष ने बीएसएफ के एक वर्ग को भी कटघरे में खड़ा किया है. कुणाल घोष ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावर बीएसएफ की मदद से बंगाल में घुस रहे हैं और हमला करने के बाद भाग रहे हैं.

Related Articles

Back to top button