आम आदमी पार्टी में शामिल हुए इस बड़ी पार्टी के जीतने वाले दो पार्षद
Two councilors of Congress join Aam Aadmi Party

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। दिल्ली MCD चुनाव के रिजल्ट आने के बाद आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता मिली बता आज कांग्रेस के दो पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेंहदी के अलावा बृजपुरी वार्ड से कांग्रेस पार्षद नाजिया खातून और मुस्तफाबाद वार्ड से वार्ड से पार्षद सबिला बेगम आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई। आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी।
Senior AAP leader & MLA @ipathak25 Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/xlXvThKUOi
— AAP (@AamAadmiParty) December 9, 2022