नक्सल प्रभावित सुकमा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक एवं स्वचालित हथियार बरामद हुए हैं। सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि जिले के भेजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंतेशपुरम गांव के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर गई थी।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने डीआरजी की गश्त टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जो बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गई। गोलीबारी खत्म होने के बाद जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां से दो नक्सलियों के शव, हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि इनकी पहचान गोलापल्ली लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वायड (एलओएस) के सक्रिय कमांडर मडक़म ऐर्रा और इसी संगठन के डिप्टी कमांडर मडक़म भीमे के रूप में हुई है। नक्सली ऐर्रा के सिर पर आठ लाख रुपये और भीमे के सिर पर तीन लाख रुपये का इनाम है। आस पास के इलाकों में तलाश अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button