लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 5 करोड़ की ड्रग्स, दो यात्री गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बड़ी कामयाबी मिली है। बैंकॉक से आए दो यात्रियों के पास से 5 करोड़ रुपये से अधिक की हाइड्रोपोनिक वीड (ड्रग्स) पकड़ी गई है। यह ड्रग्स आठ पैकेटों में छिपाकर लाई गई थी।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, बैंकॉक से आ रही फ्लाइट एफडी 146 रात 10:30 बजे लखनऊ पहुंची। विमान से उतरने वाले यात्रियों की जांच के दौरान कस्टम और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को दो यात्रियों पर शक हुआ।
सीसीएसआई एयरपोर्ट के अपर आयुक्त मयंक शर्मा ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों ने दोनों यात्रियों के सामान को एक्स-रे जांच के लिए भेजा। जांच में उनके काले रंग के बैकपैक में 8 पॉलिथीन पैकेट मिले, जिनमें हरे रंग का नशीला पदार्थ था। जांच में पता चला कि यह 4.9 किलोग्राम ड्रग्स है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है।



