मिजोरम में असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, 102 करोड़ की ड्रग्स जब्त

भारत-म्यांमार सीमा पर नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ भारतीय सेना का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में, असम राइफल्स की एक यूनिट ने मिजोरम के चम्फाई जिले में 102.65 करोड़ रुपये से ज्यादा की मेथामफेटामाइन टैबलेट (ड्रग्स) जब्त की है। जब्त की गई ड्रग्स का कुल वजन 34 किलो से अधिक है।
भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इस कार्रवाई की जानकारी दी। पोस्ट के मुताबिक, यह ऑपरेशन 18 सितंबर, 2025 को मिजोरम के चम्फाई जिले के जोटे इलाके में चलाया गया।
असम राइफल्स को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में ड्रग्स लेकर जा रहा है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह जवानों को देखकर सामान वहीं छोड़कर जंगल में भाग गया। इसके बाद की गई गहन तलाशी में यह ड्रग्स बरामद की गई। जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री को आगे की जांच के लिए नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया है।
सेना का अभियान जारी
यह पहली बार नहीं है जब सेना ने इस क्षेत्र में इतनी बड़ी कार्रवाई की हो। इससे पहले, 8 सितंबर को भारतीय सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने मिलकर कई जिलों में संयुक्त अभियान चलाए थे। इन अभियानों में 11 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया और 6.9 करोड़ रुपये की अफीम सहित कई हथियार भी जब्त किए गए थे। वहीं, 3 सितंबर को भी सेना ने मणिपुर में एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 7 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए थे। सेना की यह कार्रवाई यह दिखाती है कि सीमा पार से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए हमारी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हैं।

Related Articles

Back to top button