केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कोर्ट से राहत
लखनऊ (4पीएम न्यूज़ नेटवर्क)। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी पर रिपोर्ट दर्ज कराने वाली अर्जी को सुनवाई के बाद सीजेएम चिंताराम ने खारिज कर दिया गया है। हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन ने अदालत में अर्जी दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए सीजेएम चिंताराम ने अर्जी खारिज कर दी। इस संबंध में अदालत ने पुलिस विवेचना के दौरान मृतक रमन कश्यप के भाई और परिजन के बयान को आधार बनाया है। पिछली बार सीजेएम कोर्ट में बहस के बाद पत्रावली आदेश के लिए सुरक्षित रख ली गई थी और फैसले के लिए 6 दिसंबर की तिथि मुकर्रर की गई थी। मामले की गंभीरता को लेकर सोमवार देर शाम तक फैसला न हो पाने के कारण अदालत ने निर्णय के लिए मंगलवार की तिथि मुकर्रर की थी। मंगलवार को दाखिल अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा गया कि पत्रकार रमन कश्यप की नामजद आरोपियों ने उस समय हत्या कर दी थी, जब वह तिकुनिया में प्रदर्शनकारी किसानों के आंदोलन का कवरेज करने गए थे।