केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद के मामा को गोली मारी, भर्ती; बेगूसराय में फायरिंग

पटना। बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण निषाद के मामा को गोली मार दी है। गोली लगने मंत्री के मामा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव की है। घायल व्यक्ति की पहचान कुंभी गांव के रहने वाले मलिक साहनी के रूप में की गई है।
मलिक साहनी ने सदर अस्पताल में इलाज कराते हुए बताया- बीती रात अपनी दुकान पर थे। जब दुकान बंद कर लौट रहे थे, तभी हथियार से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी। भागने-बचने की पूरी कोशिश के बावजूद एक गोली पैर में लग गई। गोली लगते ही बेहोश होकर वहीं पर गिर गया तो अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। पिछले दिन मेरे पुत्र के साथ किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था, लगता है कि इसी विवाद के कारण अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल से गोलियों के कई खोखे बरामद किए गए है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
घटना के संबंध में बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री के रिश्तेदार मामा को गोली मारकर अपराधियों ने घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को हिरासत में लिया है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि उन अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है। फिलहाल तीनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button