UP : स्कूल खुले, बच्चों के चेहरों पर लौटी रौनक
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते बंद चले रहे प्राइमरी स्कूल आज से राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में खुल गए। स्कूल की पहली शिफ्ट सुबह आठ बजे निर्धारित की गई, हालांकि बच्चे साढ़े सात बजे से आना शुरू हो गए। बच्चों को स्कूलों में कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश दिया गया। स्कूल के गेट पर हैंड सेनेटाइज करवाया गया, मुंह पर मास्क लगाकर बच्चों ने शारीरिक दूरी के साथ स्कूल में प्रवेश किया। उधर बीकेटी के प्राथमिक विद्यालय मुरलीपुरवा में प्रधानाध्यापक रेनु वर्मा, शिक्षिका शोभना श्रीवास्तव, मनीषा मिश्रा, कीर्ति प्रिया, शशि शर्मा व प्रमिला वर्मा ने आरती थाल के साथ बच्चों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने बताया सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप इंतजाम किए गए हैं। सभी से विनम्र आग्रह है कि बच्चों का ध्यान रखें। हर हाल में कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराने में अपना योगदान दें। उधर ईदगाह में मदरसे भी आज से खुल गए हैं।