UP उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट से अवधेश प्रसाद के बेटे को मिला टिकट, सपा ने लगाई मुहर
उत्तर-प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हैं। यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, इसे लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुईं हैं...
4PM न्यूज नेटवर्क:
- मिल्कीपुर सीट से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे को मिला टिकट
- समाजवादी पार्टी ने लगाई मुहर
उत्तर-प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हैं। यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, इसे लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुईं हैं। उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। वहीं इस बीच किस सीट से किस कैंडिडेट को उतारा जाए इस पर मंथन चल रहा है। इस दौरान ये जानकारी सामने आई है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार (25 अगस्त) उस प्रत्याशी का नाम फाइनल कर दिया है जो अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से पार्टी की ओर से चुनावी ताल ठोकेगा।
अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का टिकट फाइनल
सूत्रों के मुताबिक सपा पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का टिकट अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा से फाइनल कर दिया है। ऐसे में सभी दावेदारों को एक मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा बैठक में पहुंचे पार्टी के नेता, कार्यक्रता और पधाधिकारी ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रत्याशी चुनने की सहमति दी है। सभी लोगों को एक साथ रहकर चुनाव लड़ने की हिदायत दी गई। इस उपचुनाव के लिए सपा ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है, हालांकि अभी यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।
यूपी की इन 10 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव
- कटेहरी (अंबेडकर नगर)
- करहल (मैनपुरी)
- मिल्कीपुर (अयोध्या)
- मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
- गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर)
- शीशमऊ (कानपुर नगर)
- खैर (अलीगढ़)
- फूलपुर (प्रयागराज)
- कुंदरकी (मुरादाबाद)