यूपी बसपा का अल्टरनेट बनी आरपीआई : अठावले
- तीन से चार सीटों पर बीजेपी से होगी बात
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले बुलंदशहर में कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों पर जोरदार हमला किया। आठवले ने कहा कि हमारी पार्टी अपना जनादार बढ़ाने की कोशिश कर रही है, आरपीआई , बहुजन समाज पार्टी का अल्टरनेट बन गई है।
हम दलित, ओबीसी माइनॉरिटी और स्वर्ण समाज के लोग जो बाबासाहेब को मानते हैं उन्हें एकत्र करने की कोशिश कर रहे हैं। आरपीआई नेता ने कहा, 2024 के चुनावों में बीजेपी के साथ बातचीत करके 3 से 4 सीटों पर हम बातचीत करेंगे और अगर आरपीआई को सीटें मिलती है तो मुस्लिम बहुल एरिया में और दलित बहुल एरिया में हम उम्मीदवार खड़ा करेंगे। इससे बीजेपी को फायदा मिल सकता है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम पूरे देश को विकसित कर रहे हैं, इसलिए 2024 के चुनाव में हमें भारी सफलता मिलेगी।