UP के मंत्री का विवादित बयान: ‘सलमान नहीं, शाहरुख खान देशद्रोही हैं’

सलमान खान से जुड़े बयान को लेकर विवाद बढ़ने पर मंत्री ने अपना वीडियो जारी कर सफाई देते हुए कहा, "गलती से सलमान खान का नाम लिया है. वो अच्छे एक्टर हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: सलमान खान से जुड़े बयान को लेकर विवाद बढ़ने पर मंत्री ने अपना वीडियो जारी कर सफाई देते हुए कहा, “गलती से सलमान खान का नाम लिया है. वो अच्छे एक्टर हैं. मैंने यह शाहरुख खान के लिए कहा था. जब-जब पाकिस्तान पर कोई दिक्कत आती है तो शाहरुख खान मदद करते हैं. उन्होंने 265 करोड़ दिए. वह मॉब लिंचिंग की बात करते हैं.”

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री के एक बयान से सियासत गरमा गई है. प्रदेश के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने एक दिन पहले विवादित बयान देते हुए फिल्म अभिनेता सलमान खान को देशद्रोही करार दे दिया था और कहा था कि उन्हें पाकिस्तान से ज्यादा प्यार है और वो पाकिस्तान को ज्यादा सपोर्ट भी करते हैं. इस पर अखिलेश ने निशाना साधते हुए कहा कि शायद ये बयान जानबूझकर दिया गया हो क्योंकि मंत्री को भनक लग गई होगी कि उनकी छंटनी भी तय है. हालांकि बाद में मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि वो सलमान नहीं शाहरुख खान की बात कर रहे थे.

सलमान खान से जुड़े बयान को लेकर विवाद बढ़ने पर मंत्री ने अपना वीडियो जारी कर सफाई देते हुए कहा, “गलती से सलमान खान का नाम ले लिया. वो अच्छे एक्टर हैं. मैंने यह शाहरुख खान के लिए कहा था. जब-जब पाकिस्तान पर कोई दिक्कत आती है तो शाहरुख खान मदद करते हैं. उन्होंने 265 करोड़ दिए. वह मॉब लिंचिंग की बात करते हैं.”

‘शाहरुख खान देशद्रोही, कोई शक नहीं’
उन्होंने आगे कहा, “इसी तरह बांग्लादेश में हिंदू मारे जाते हैं तो शाहरुख खान इस पर भी कुछ नहीं बोलते हैं. मैंने शाहरुख खान का नाम लिया है, वो गलती से सलमान खान का हो गया.” उन्होंने कहा, “मैं फिर से यह कहना चाहता हूं कि शाहरुख खान देशद्रोही हैं और इसमें कोई शक नहीं है.”

इससे पहले दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कल अलीगढ़ में विवादित बयान देते हुए फिल्म एक्टर सलमान खान पर निशाना साधा था. उन्होंने सलमान खान को “देशद्रोही” बताया और कहा कि उन्हें पाकिस्तान से ज्यादा प्यार है और वह वहीं चले जाएं. वह भारत से कमाई कर पाकिस्तान भेजता है. वह भारत में हिंदूओं को नैन-मटक्का दिखाकर पैसा कमाते हैं. सलमान खान को फांसी दी जाए. हिंदूओं को सलमान की फिल्मों का बहिष्कार करना चाहिए ताकि उसकी फिल्में फ्लॉप हो जाए. वह सिर्फ मुसलमानों का ही समर्थन करता है. वह चोर और डकैत भी है.

‘मंत्री जी की कहीं डोर ही न कट जाए’
सलमान को देशद्रोही कहे जाने की बात पर अखिलेश यादव ने जमकर निशाना साधा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट में कहा, “लगता है ये विशेष बयान देने से पहले यूपी के मंत्री जी सामान्य ज्ञान के विषय की ये बात भूल गए कि उनके सर्वेसर्वा ने कुछ साल पहले इसी अभिनेता के साथ पतंग उड़ाई थी.”

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने आगे कहा, “कहीं ऐसा न हो ये बयान दिल्ली तक पहुंच जाए और मंत्री जी की डोर ही कट जाए. या हो सकता है ये बयान जानबूझकर दिया गया हो क्योंकि मंत्री जी को भनक लग गई होगी कि उनकी छंटनी भी तय है.”

Related Articles

Back to top button