प्रयागराज में UPPSC के छात्रों ने किया हंगामा, एक ही शिफ्ट में परीक्षा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

4PM न्यूज़ नेटवर्क: यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और RO/ ARO प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रतियोगी अभ्यार्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। हजारों की संख्या में अभ्यार्थी लोक सेवा आयोग चौराहे पर इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की है। पीसीएस प्री और RO/ ARO की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन और एक ही शिफ्ट में कराए जानें की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों का विरोध तेज हो गया है। आयोग के इस फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्र आज 11 नवंबर को प्रयागराज स्थित लोक सेवा आयोग का घेराव किया है। इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रदर्शन के दौरान छात्रों की पुलिस से नोकझोंक हुई है।

अभ्यर्थियों का समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी समर्थन किया है। उन्होंने अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए कहा था कि समाजवादी उनकी (अभ्यर्थियों की) ‘‘जायज मांग’’ के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यूपीपीएससी ने पांच नवंबर को घोषणा की थी कि RO और ARO प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

ऐसे में आयोग की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक अब समीक्षा अधिकारी यानी आरओ और सहायक समीक्षा अधिकारी यानी ARO पद के लिए 22 और 23 दिसंबर को दो दिन परीक्षा कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इसी तरह पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित कराई जाएगी। इसे लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।

 

Related Articles

Back to top button