नुकसान के एवज में बहुत कम की मिली सहायता: भगवंत मान

  • 1600 करोड़ का ही एलान खुश नहीं आप सरकार
  • स्वास्थ्य ढांचे का 780 करोड़ का नुकसान
  • बाढ़ से हुए नुकसान की प्रारंभिक रिपोर्ट में मांगे थे 13 हजार करोड़

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ से हुए नुकसान के लिए पंजाब को 1600 करोड़ रुपये अतिरिक्त राशि जारी करने का एलान तो कर दिया है लेकिन पंजाब सरकार की मांग पूरी नहीं हुई है। सरकार ने 13 हजार करोड़ रुपये के नुकसान को लेकर प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की थी जिसे प्रदेश में दौरे पर आई केंद्र की टीम को सौंपा था। सरकार को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री प्रदेश में अपने दौरे के दौरान इस रिपोर्ट के आधार पर ही राहत पैकेज का एलान करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राज्य सरकार ने फसल को हुए नुकसान के लिए ही तुरंत प्रभाव से 1900 करोड़ रुपये की मांग की थी लेकिन यह भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई है। प्रदेश में 4.56 एकड़ फसल बाढ़ से प्रभावित हुई है। रिपोर्ट के अनुसार 5400 करोड़ रुपये का नुकसान ग्रामीण इंफ्रस्ट्रक्चर को हुआ है, जिसमें लिंक सडक़ें व ड्रेनेज सिस्टम आदि शामिल हैं।
पांच जिलों अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर, पठानकोट और कपूरथला में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इसी तरह लोक निर्माण विभाग का 1990 करोड़ रुपये का बाढ़ से नुकसान हुआ है। इसमें 1200 सडक़ें टूट गई हैं। मंडी बोर्ड ने 900 करोड़ रुपये के नुकसान की जानकारी दी है जिसमें मंडी और मार्केट यार्ड को जाने वाली प्रमुख सडक़ें खराब हुई हैं। स्वास्थ्य ढांचे का 780 करोड़ का नुकसान हुआ है। स्कूलों की इमारतों के साथ-शिक्षा विभाग के अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर बाढ़ की चपेट में आने से 540 करोड़ का नुकसान हुआ है। बिजली विभाग ने 100 करोड़, पशुपालन विभाग ने 105 करोड़, उच्च शिक्षा ने 10 करोड़, स्थानीय निकाय ने 7 करोड़, खाद्य आपूर्ति विभाग ने 6 करोड़, वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन विभाग ने 6 करोड़ और वन एवं वन्यजीव विभाग ने 4 करोड़ रुपये के नुकसान का ब्योरा सौंपा है।

हरियाणा को बाढ़ प्रभावित घोषित करे सरकार: हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में 5200 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, ऐसे में राज्य को तुरंत बाढ़ प्रभावित घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा घोषित मुआवजा वास्तविक नुकसान की तुलना में बेहद कम है। सरकार केवल 7 से 15 हजार रुपये प्रति एकड़ दे रही है, जबकि किसानों को प्रति एकड़ लगभग 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हुड्डा ने मांग की कि किसानों को कम से कम 50 से 60 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिलना चाहिए। दिल्ली स्थित आवास पर हुड्डा ने प्रेसवार्ता के दौरान अपनी बात रखी है।

पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर का भी दौरा करें : उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान की समीक्षा के बाद, अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करें तो यह फायदेमंद होगा। सीएम ने कहा कि शाह बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए पहले ही जम्मू-कश्मीर का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने जम्मू में एक समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की। अगर प्रधानमंत्री भी जम्मू-कश्मीर का दौरा करें तो यह बहुत अच्छा होगा। अब्दुल्ला ने आगे कहा कि हमें राहत महसूस हो रही है कि केंद्रीय टीमें भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रही हैं। भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के बीच स्थिति का जायजा लेने के लिए आये शाह ने जम्मू के मंगू चक गांव में बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने बिक्रम चौक स्थित तवी पुल, शिव मंदिर और जम्मू में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए घरों का निरीक्षण किया। केंद्र ने एसडीआरएफ के लिए 209 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है।

Related Articles

Back to top button