फिर से टल गया एमसीडी मेयर का चुनाव, सदन में हंगामा
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के लिए मेयर का चुनाव आज भी नहीं हो सका। पार्षदों के हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्रवाही अगले आदेश तक स्थगित कर दी। लगातार तीसरी बार ऐसा हुआ है कि एमसीडी सदन की बैठक स्थगित की गई है। मेयर चुनाव से पहले आज भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी। बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने आप के नेताओं पर बीजेपी पार्षदों को पैसे का प्रलोभन देने का आरोप लगाया , ताकि वह उनके पक्ष में वोट डालें।
वहीं, आप नेता अतिशी ने आरोप लगाया है कि पीठासीन अधिकारी बार-बार चुनाव टाल रहीं हैं, क्योंकि बीजेपी अबतक आप पार्षद खरीद नहीं पाईं। बता दें कि इससे पहले मेयर चुनने की दो कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। एमसीडी सदन की बैठक छह जनवरी और 24 जनवरी को दो बार बुलाई गई थी, लेकिन भाजपा और आप के पार्षदों के हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी ने मेयर का चुनाव कराए बिना कार्यवाही स्थगित कर दी थी। एमसीडी चुनाव में आप 134 पार्षदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी जबकि भाजपा को 104 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने नौ सीटें जीती थीं।
हंगामे से सदन स्थगित होने तक की कार्रवाही
आम आदमी पार्टी के नेता सदन मुकेश गोयल ने पीठासीन अधिकारी को एल्डरमैन को मेयर चुनाव में वोटिंग राइट नहीं होने से संबंधित नियम की कॉपी दी।
एमसीडी सदन में हंगामा शुरू हो गया है।
पीठासीन अधिकारी ने कहा कि सदन में सभी सदस्यों का स्वागत करती हूं। दिल्ली नगर निगम में चुने हुए पार्षदों की शपथ के लिए बधाई देती हूं। आज मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना है। आप सभी से सदन की गरिमा बनाये रखने की अपील करती हूं।
पीठासीन अधिकारी ने कहा कि कोर्ट द्वारा तय किया गया मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के लिए एल्डरमैन वोट करेंगे। हम तीनों चुनाव मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के लिए चुनाव एक साथ कराएं।
पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा सदन में पहुंची, कुछ ही देर में सदन की कार्यवाही शुरू होगी।
11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी। जिसके बाद सबसे पहले मेयर, फिर डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग होनी है।
आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने जुटना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार डॉ शैली ऑबरोय पार्षदों की हाजिरी ले रही हैं, सदन में इस बार भी पहले से ही मार्शलों की नियुक्ति की गई है।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि कल तक ये कहानी बना रहे थे कि आम आदमी पार्टी के 20 पार्षद भाजपा ज्वाइन करेंगे। वो कहानी नहीं चली तो आज नई कहानी लेकर आ गया। वो कहावत है न कि कितने चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। वह खुद हमारे नेताओं को प्रलोभन दे रहे हैं।
बीजेपी पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि आप नेता रमेश पंडित ने विधायक का टिकट देने का भरोसा दिया है।
नारायणा के बीजेपी पार्षद उमंग बजाज ने कहा है कि दुर्गेश पाठक ने उन्हें फोन पर आप को को समर्थन देने की बात कही।
दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 के तहत मेयर और उप मेयर का चुनाव नगर निकाय सदन की पहली बैठक में ही हो जाना चाहिए। हालांकि नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने का समय बीत चुका है पर अब तक शहर को नया मेयर नहीं मिला है। छह फरवरी को बुलाई गई सदन की बैठक में भाजपा ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं आप की ओर से शैली ओबरॉय मेयर पद की दौड़ में शामिल हैं। उप मेयर के लिए आप और भाजपा ने क्रमश: आले मोहम्मद इकबाल और कमल बागरी को मैदान में उतारा है।