J-K विधानसभा में आर्टिकल 370 पर बवाल, असेंबली में आज भी हुआ जमकर हंगामा 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के पांचवे दिन भी सत्र शुरू होते ही आर्टिकल 370 मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया। आज (शुक्रवार, 08 नवंबर) को भी जमकर हंगामा देखने को मिला है। इस दौरान अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों द्वारा सदन से बाहर कर दिया गया। हंगामे के बीच PDP के खिलाफ नारे लगे। दरअसल, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुपवाड़ा से पीडीपी विधायक द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया और बीजेपी विधायकों ने इस पर जमकर नारेबाजी भी की।

बताया जा रहा है कि जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हुआ है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्य का दर्जा बहाल करने और अनुच्छेद 370 को अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया था। हालांकि जम्मू-कश्मीर विधानसभा द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए प्रस्ताव पारित करने से इस मुद्दे पर भारतीय संसद की सर्वोच्चता पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस की रणनीति का मूल उद्देश्य एक तरफ केंद्र पर दबाव बनाना और दूसरी तरफ मतदाताओं को यह साबित करना है कि पार्टी अपने चुनावी वादों पर कायम है।

आपको बता दें कि वहीं बीते दिन भी जम्मू कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था। एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायक थे, जबकि उनके सामने बीजेपी के विधायक थे। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी।

 

 

Related Articles

Back to top button