फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने पर हंगामा
दिल्ली के फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास नगर निगम (MCD) ने देर रात अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान करीब 30 से अधिक बुलडोजरों की मदद से कार्रवाई की गई।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दिल्ली के फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास नगर निगम (MCD) ने देर रात अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान करीब 30 से अधिक बुलडोजरों की मदद से कार्रवाई की गई।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अभियान के दौरान मस्जिद का कुछ हिस्सा ढहा दिया गया, जिसके विरोध में लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दिल्ली के रामलीला मैदान के पास स्थित फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास का अतिक्रमण हटा दिया गया है.स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है. जबकि पुलिस ने हालात काबू में रखने के लिए देर रात आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं. तुर्कमान गेट के पास रह रहे लोगों का कहना है कि प्रशासन ने मस्जिद का कुछ हिस्सा ढहा दिया है.यही वजह है कि लोग विरोध कर रहे हैं.
दिल्ली एमसीडी ने रात 1 बजे कार्रवाई शुरू की थी. यह कार्रवाई सुबह 7 बजे तक जारी रही. फिलहाल फैज़-ए-इलाही मस्जिद के आगे की गली को बंद किया गया है. गली में रहने वाले लोगों का कहना है कि घर में दूध नहीं है,लोग काम पर नहीं निकल सकते हैं.
गली के लोगों का क्या है कहना?
तुर्कमान गेट की उसे गली में रहने वाले मुस्लिम लोगों का कहना है कि एमसीडी ने गलत कार्रवाई की है. मुस्लिम महिला का कहना है कि जितनी जगह थी सिर्फ उसे तोड़ना चाहिए था. उन्होंने मस्जिद की भी कुछ हिस्से को तोड़ा है. इसी वजह से पब्लिक गुस्से में थी.
मस्जिद के ही पास रहने वाले नसीम नाम के शख्स का कहना है कि पब्लिक को डर था की मस्जिद पर एमसीडी हमला न कर दे, उसे तोड़ ना दे. इसीलिए लोग इकट्ठे हुए थे. पत्थरबाजी हुई और पुलिस ने आंसू गैस की गोली चलाई और फायरिंग की.
मस्जिद की गली को किया गया बंद
देर रात फेज ए इलाही मस्जिद के आसपास अवैध रूप से किया गया अतिक्रमण को तोड़ा गया. यहां 30 से ज्यादा बुलडोजर ने की कार्रवाई की है. फैज़-ए-इलाही मस्जिद के आगे की गली को बंद किया गया है. गली में रहने वाले लोगों का कहना है कि घर में दूध नहीं है,लोग काम पर नहीं निकल सकते हैं. गली में रहने वाले लोगों ने इस कार्यवाही पर बोले कि इस कार्यवाही करने से पहले सूचना दिया जाना चाहिए था.
अभी गली सामने से बंद कर दी गई है.तुर्कमान गेट गली में जगह जगह लोग इकट्ठा खड़े हुए है. फिलहाल कार्रवाई आज बंद कर दी गई है. इसके बाद भी पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात है.



