ग्लोइंग स्किन के लिए इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल
4PM न्यूज नेटवर्क: अक्टूबर के सीजन में करवा चौथ से लेकर दिवाली की तैयारियों में लोग जुटे हुए हैं। ऐसे में त्योहारों के सीजन में हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन ग्लोइंग दिखे। इसके लिए लोग अलग-अलग प्रकार के नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए आप घरेलू नुस्खों भी आजमा सकते हैं। आप दूध में इन चीजों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। आपको बता दें कि दूध सेहत के साथ ही स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसमें क्लींजिंग गुण मौजूद होते हैं, जो डल चेहरे पर निखार लाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप दूध में इस चीजों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
कच्चा दूध
- सबसे पहले आप 2 चम्मच कच्चे दूध को कॉटन की मदद से स्किन पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें।
- 15 से 20 मिनट लगे रहने के बाद गुनगुने पानी से फेस वॉश करें।
- इससे स्किन में मौजूद धूल-मिट्टी और गंदी को साफ करने में मदद मिलेगी।
- स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद मिल सकती है।
हल्दी और शहद
- 2 चम्मच दूध में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच हल्दी डालकर इसका सॉफ्ट पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करें।
- इससे स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद मिलेगी।
चावल का आटा
- 2 चम्मच दूध में 1 चम्मच चावल का आटा या फिर ओट प्लार मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
- इसे अपने चेहरे पर लगाते हुए हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें।
- 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें, इसके बाद पानी से चेहरे को साफ करें, ये स्क्रब का काम करेगा।
- इससे डेड स्किन सेल्स को हटाने और स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद मिल सकती है।