इस महीने में हो सकते हैं उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव

Uttar Pradesh body elections may be held in this month

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में हर बार की तरह इस बार भी निकाय चुनाव दिसंबर के महीने में होने थे।लेकिन इस बार नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर पेज फंस गया है। इस बार रैपिड सर्वे से लेकर आरक्षण तय करने तक की प्रक्रिया से निदेशालय को दूर रखा गया, जो बड़ी चूक है। इस काम में अनुभवी के स्थान पर नए अधिकारियों को लगा दिया गया। हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार की ओर से पिछड़ों का आरक्षण तय करने के बाद ही निकाय चुनाव कराने के निर्णय से साफ हो गया है कि इसमें वक्त लगेगा। सरकार को आयोग का गठन करना होगा और आयोग की निगरानी में ही अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की प्रक्रिया अपनानी होगी। उधर, फरवरी में सरकार ग्लोबल इंवेस्टर समिट करा रही है। फरवरी-मार्च में यूपी समेत विभिन्न बोर्डों की परीक्षाएं भी होनी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार के लिए अप्रैल या मई से पहले चुनाव कराना संभव नहीं है।

Related Articles

Back to top button