कावड़ियों पर फूलों की वर्षा, जनता को धमकी, योगी की पुलिस का असली चेहरा आया सामने!
जनता का शोषण कर रही योगी की पुलिस... कावड़ियों पर फूलों की वर्षा, जनता को धमकी... कानपुर में बिजली के लिए धरने पर बैठे ग्रामीणों को इंस्पेक्टर ने धमकाया...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों…. एक तरफ जहां योगी सरकार कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर फूल बरसा रही है…….. वहीं दूसरी ओर कानपुर के ग्रामीण बिजली की कमी से परेशान हैं…… बिजली की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों के साथ पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई…… और एक इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को धमकी तक दे डाली……. इस धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है……. जिसने योगी सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं……
आपको बता दें कि कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में धरमंगदपुर गांव के लोग पिछले चार दिनों से बिजली कटौती से परेशान हैं…….. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप है……. गर्मी के इस मौसम में बिना बिजली के जीवन मुश्किल हो गया है…….. न बच्चों को पढ़ाई में सुविधा मिल रही है…….. न ही घरों में पंखे और कूलर चल रहे हैं…….. खेती-बाड़ी और रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे हैं…….
वहीं इन समस्याओं से तंग आकर ग्रामीणों ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के पावर हाउस पर धरना देना शुरू किया…….. उनका कहना था कि बिजली विभाग उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा…….. धरने में करीब 300 ग्रामीण शामिल थे……. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे…….. ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर अपना विरोध दर्ज किया…… और बिजली की आपूर्ति बहाल करने की मांग की……
लेकिन इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन ने उस समय तूल पकड़ लिया…… जब सचेंडी थाने के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे……… ग्रामीणों का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने न केवल उनकी बात सुनने से इनकार किया……. बल्कि उन्हें धमकी भी दी…… सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट को ग्रामीणों से तीखी बहस करते देखा जा सकता है……. वीडियो में वे कहते हुए सुनाई दे रहे हैं…… मेरा नाम जान लो, पहचान लो……. भागने का रास्ता नहीं मिलेगा……. रोज ही भागोगे बिना लाइट के, मैं बता रहा हूं……. जिसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांग जायज थी…… वे केवल बिजली की आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे……… लेकिन पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया……. पुलिस ने डराने की कोशिश की…….
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने धरमंगदपुर गांव के करीब 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है…….. पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने हाईवे जाम करने की कोशिश की……… जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती थी…….. सचेंडी थाने में दर्ज FIR में पुलिस ने दंगा करने…….. शांति भंग करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोप लगाए हैं……. हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने हाईवे जाम करने की कोशिश नहीं की थी……. उनका धरना पावर हाउस के पास था और वे केवल अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे थे…….. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी आवाज दबाने के लिए झूठे आरोप लगाए……
इस बीच, उत्तर प्रदेश में चल रही कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार की तैयारियां भी सुर्खियों में हैं…….. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ, गाजियाबाद……. और मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की…… और उन्होंने कांवड़ यात्रा को एक पवित्र और सांस्कृतिक आयोजन बताया……. और कहा कि सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है…….. सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव करने वालों को सख्त चेतावनी भी दी…… और उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में उपद्रव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी……… उनके सीसीटीवी फुटेज हमारे पास हैं और यात्रा खत्म होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…….
लेकिन कानपुर की इस घटना ने एक सवाल खड़ा कर दिया है…….. एक तरफ जहां सरकार कांवड़ियों की सुविधा के लिए हेलिकॉप्टर से फूल बरसा रही है……… वहीं दूसरी ओर बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के लिए धरना दे रहे ग्रामीणों को धमकियां मिल रही हैं……… विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है……
समाजवादी पार्टी ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है…….. पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि जनता का शोषण कर रही योगी सरकार की पुलिस! कानपुर सचेंडी पावर हाउस पर 4 दिन से बिजली नहीं आ रही, शिकायत करने पहुंची जनता को इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट ने दी धमकी, बेहद शर्मनाक! भाजपा सरकार में बिजली मांगना भी अपराध…. #नहीं_चाहिए_भाजपा”
समाजवादी पार्टी के नेता रामराम गोपाल यादव ने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकताएं गलत हैं……. कांवड़ियों पर फूल बरस रहे हैं……. लेकिन जनता को बिजली मांगने पर धमकियां मिल रही हैं…… यह सरकार की विफलता को दर्शाता है……
कानपुर की इस घटना ने एक बार फिर सरकार और प्रशासन के सामने कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं…….. एक तरफ कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है…….. वहीं दूसरी ओर आम जनता की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं…….. धरमंगदपुर के ग्रामीणों का गुस्सा और पुलिस की धमकी इस बात का सबूत है कि सरकार को अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान देना होगा……..



