सदन से पहले दिन ही भाग खड़े हुए मोदी, विपक्ष को कौन देगा जवाब!
संसद सत्र में बीजेपी पर चढ़ बैठा विपक्ष... ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा की मांग भयंकर नारेबाजी, ‘मोदी’ भाग खड़े हुए!... विपक्ष को कौन देगा जवाब!

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है……. सदन शुरू होते ही विपक्ष ने तमाम मुद्दों को लेकर मोदी को घेरना शुरू कर दिया…. जिसके चलते आज का दिन हंगामे का दिन रहा……. विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया…… और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जमकर हंगामा किया…… नारेबाजी, तख्तियां और सवालों की बौछार के बीच लोकसभा की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा……. विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…… और उनकी सरकार उनके सवालों से भाग रही है……. बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हुआ……. वहीं इस सत्र के शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली थी……. बता दें कि जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई…….. विपक्षी सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमले……. और बिहार में वोटर लिस्ट अपडेट जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग की……. लेकिन ये मांग इतनी जोरदार थी कि लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान ही हंगामा शुरू हो गया……. विपक्षी सांसद वेल में उतर आए…….. तख्तियां लहराने लगे और नारे लगाने शुरू कर दिए…….. मोदी जी जवाब दो और “ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई बताओ…….
वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष को शांत करने की कोशिश की…… और उन्होंने कहा कि सदन नियमों के तहत चलता है……. प्रश्नकाल के बाद सभी मुद्दों पर चर्चा होगी……. सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है……. लेकिन विपक्ष कहां मानने वाला था…….. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही तक स्थगित कर दी गई…… आपको बता दें कि अब सवाल ये है कि ये ऑपरेशन सिंदूर है क्या…….. जिस पर इतना हंगामा हो रहा है…….. दोस्तों, ऑपरेशन सिंदूर भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एक सटीक हवाई कार्रवाई का नाम है…….. सात को भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी…….. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया था कि इस ऑपरेशन में आतंकवादियों के आकाओं के ठिकाने बाइस मिनट में जमींदोज कर दिए गए…….. सरकार का दावा है कि इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान को बेनकाब किया……. और भारत की सैन्य ताकत का लोहा पूरी दुनिया ने माना……..
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह मॉनसून सत्र विजय का उत्सव है……. ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने सौ फीसदी लक्ष्य हासिल किया……. पूरी दुनिया ने भारत की ताकत देखी…….. लेकिन विपक्ष इस ऑपरेशन पर सवाल उठा रहा है……… उनका कहना है कि सरकार इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी सदन में साझा करे…….. क्या नुकसान हुआ? क्या सचमुच सभी लक्ष्य हासिल हुए…….. और सबसे बड़ा सवाल ऑपरेशन के बाद आए सीज़फायर पर क्यों और कैसे सहमति बनी…….
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस मुद्दे पर सबसे मुखर रहे…… और उन्होंने पहले भी ऑपरेशन सिंदूर पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी…….. आज सदन में उन्होंने फिर दोहराया कि देश को सच जानने का हक है……. ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सरकार क्या छिपा रही है…….. पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, सुरक्षा में चूक हुई…….. फिर सीज़फायर की बात सामने आई…….. ये सब कैसे हुआ? प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा……
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ये भी कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर को अपनी उपलब्धि बता रही है……. लेकिन कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं……. और उन्होंने पूछा, “क्या इस ऑपरेशन में कोई नुकसान हुआ? अगर हां, तो कितना…….. और अगर नहीं, तो सरकार पारदर्शिता क्यों नहीं दिखा रही…….. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी राहुल का समर्थन किया…… और उन्होंने कहा कि हम सेना के साथ हैं, लेकिन सरकार को जवाबदेही दिखानी होगी……. प्रधानमंत्री को संसद में आकर जवाब देना चाहिए……..
विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा……. उद्धव ठाकरे ने कहा कि पहलगाम हमले में आतंकियों को पकड़ा नहीं गया……. ये इंटेलिजेंस की नाकामी है……. ममता बनर्जी ने भी बिहार में वोटर लिस्ट अपडेट को लेकर सवाल उठाए……. और कहा कि सरकार आगामी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है…….
विपक्ष के इन तीखे सवालों का जवाब देने के लिए बीजेपी ने भी कमर कस ली थी…….. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है…….. ऑपरेशन सिंदूर हो या कोई और मुद्दा, हम नियमों के तहत जवाब देंगे…….. लेकिन विपक्ष को भी सदन की गरिमा बनाए रखनी चाहिए…… और उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद परिसर में मौजूद रहते हैं…….. भले ही वे हर बहस में सीधे हिस्सा न लें……
बीजेपी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को कमतर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं……. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने ऑपरेशन की बधाई तक नहीं दी……… वो दुश्मन के नुकसान पर भी सवाल उठा रहे हैं……. ये देश की सेना का अपमान है……
आपको बता दें कि सत्र शुरू होते ही सदन में हंगामा इतना बढ़ गया कि लोकसभा स्पीकर को बार-बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी…….. बता दें कि सुबह 11 बजे शुरू हुई कार्यवाही बीस मिनट के बाद ही स्थगित कर दी गई…….. विपक्षी सांसदों ने वेल में पहुंचकर नारे लगाए………. जिसमें “मोदी जी जवाब दो” और “सच्चाई सामने लाओ” जैसे नारे प्रमुखमता से लगाए गए थे…….. कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), और आप जैसे दलों के सांसदों ने तख्तियां दिखाईं, जिन पर लिखा था……. ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई बताओ और बिहार में वोटर लिस्ट की धांधली बंद करो……
जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि सदन नारे लगाने की जगह नहीं है……. नियमों के तहत हर मुद्दे पर चर्चा होगी…… लेकिन विपक्ष का हंगामा कम नहीं हुआ……. दोपहर 2 बजे कार्यवाही फिर शुरू हुई…….. लेकिन कार्यवाही को फिर से स्थगतिक करना पड़ा…… तब तक विपक्ष ने 8 मुद्दों की लिस्ट तैयार कर ली थी……. जिन पर वो सरकार से जवाब मांग रहा था……. इनमें ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम हमला, बिहार वोटर लिस्ट……. और अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत-पाकिस्तान बयान जैसे मुद्दे शामिल थे…….
इंडिया गठबंधन ने मॉनसून सत्र से पहले अपनी रणनीति तैयार कर ली थी…….. शनिवार को हुई वर्चुअल बैठक में 24 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया……. इस बैठक में 8 बड़े मुद्दों पर सहमति बनी……. जिन्हें संसद में उठाया जाना था…… जिसमें ऑपरेशन की सच्चाई और सीज़फायर पर चर्चा…… सुरक्षा चूक और इंटेलिजेंस की नाकामी……. बिहार में वोटर लिस्ट में पारदर्शिता और चुनावों पर प्रभाव…… भारत-पाकिस्तान संबंधों पर ट्रंप के दावे…… उत्तर-पूर्व में अशांति पर चर्चा…… विपक्षी नेताओं की निगरानी का आरोप….. अहमदाबाद विमान हादसे में जांच और जवाबदेही की मांग…… दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मुद्दे शामिल थे…..
जिसको लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इन सभी मुद्दों पर सदन में खुली चर्चा हो……. प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा…….. वहीं, टीएमसी और आप ने भी इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाने का ऐलान किया…… दूसरी तरफ, सरकार ने भी इस सत्र के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली थी…….. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सरकार सत्रह विधेयकों को संसद में पेश करेगी…….. जिनमें इनकम टैक्स बिल जैसे अहम विधेयक शामिल हैं…….. सरकार का कहना है कि वो विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी……. लेकिन सदन को सुचारू रूप से चलने देना चाहिए…….
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने भी विपक्ष को जवाब देने की बात कही…….. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना की शानदार उपलब्धि है…….. विपक्ष को इसे राजनीति का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए…… वहीं ये कोई पहली बार नहीं है जब विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की हो……. मई 2025 में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी……. और उनका कहना था कि ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर खुली चर्चा जरूरी है…… लेकिन सरकार ने इस मांग को ठुकरा दिया था……..
कांग्रेस ने उस समय भी कहा था कि वो सेना के साथ हैं…… लेकिन सरकार को पारदर्शिता दिखानी होगी…….. AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की थी…….. लेकिन साथ ही आतंकवादी संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट के खिलाफ वैश्विक अभियान की मांग की थी……. जिसको लेकर विपक्ष का कहना है कि वो देश की सुरक्षा और जनता के हितों की बात कर रहा है……. लेकिन बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रहा है…….. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी जैसे नेता हर मौके पर सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं……. ये वक्त दलगत राजनीति का नहीं, एकजुट होने का है…….
वहीं, विपक्ष का कहना है कि सरकार जवाब देने से बच रही है…… राहुल गांधी ने कहा कि जब हम सवाल पूछते हैं…….. तो हमें पाकिस्तान समर्थक कह दिया जाता है……. ये गलत है…… हम देश की सेना का सम्मान करते हैं…… लेकिन सरकार को जवाब देना होगा……. बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र इक्कीस अगस्त तक चलेगा……… इस दौरान इक्कीस बैठकें होनी हैं……. लेकिन जिस तरह पहले दिन हंगामा हुआ…….. उससे साफ है कि ये सत्र हंगामेदार रहेगा……… विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वो अपने आठ मुद्दों पर सरकार को घेरेगा…….. दूसरी तरफ, सरकार इनकम टैक्स बिल जैसे अहम विधेयकों को पास कराने की कोशिश करेगी…….
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों से अपील की है कि वो सदन की गरिमा बनाए रखें……. और उन्होंने कहा कि संसद जनता की आवाज है…….. इसे नारे लगाने की जगह नहीं बनाना चाहिए……. लेकिन विपक्ष और सरकार के बीच टकराव की स्थिति को देखते हुए ये सत्र बहस और तीखे सवाल-जवाब से भरा रहेगा…….
दोस्तों, संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है……. और पहले दिन से ही हंगामे के आसार साफ दिख रहे हैं………. ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम हमला, बिहार वोटर लिस्ट जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रहा है……… राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन ने आठ बड़े मुद्दों की लिस्ट तैयार की है…… जिन पर वो जवाब मांग रहे हैं……. दूसरी तरफ, बीजेपी का कहना है कि विपक्ष बेवजह राजनीति कर रहा है……



