वसुंधरा का कांग्रेस पर पलटवार, राहुल को नहीं राजस्थान के लोगों को मुंह दिखाने का हक
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। भारत जोड़ो यात्रा के सौ दिन पूरे होने पर राहुल गांधी ने प्रेसवर्ता कर बीजेपी और आरएसएस पर जबरदस्त हमला बोला। अब राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। राजे ने कहा कि राहुल गांधी को तो राजस्थान के लोगों को मुंह दिखाने का भी हक नहीं है। इस दौरान वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार के कुशासन और राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अंतर्द्वंद की शिकार कांग्रेस सरकार के लिए राहुल गांधी कह रहे हैं कि कांग्रेस में कोई क्लेश नहीं है। वे बताएं कि क्लेश नहीं होता तो वे होटलों में क्यों बंद रहते?
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि राहुल गांधी को तो राजस्थान के लोगों को मुंह दिखाने का भी हक नहीं है। वे भारत जोडऩे वाले नहीं, वादा तोडऩे वाले हैं। वे पहले किसानों का 10 दिन में संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा पूरा करते, फिर यहां आते। ताकि जनता उन पर कुछ विश्वास जता पाती। राजे ने कहा कि राहुल ने चुनाव से पहले कहा था कि जो जनता की नहीं सुनेगा, चाहे कितना ही बड़ा नेता क्यों न हो, उसे सरकार से बाहर कर दूंगा। यहां तो मंत्रियों व विधायकों की भी सुनवाई नहीं हो रही, जनता तो दूर की बात है। राहुल गांधी पर तंज करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि जो राजस्थान में अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सकते वो भारत जोडऩे चले हैं। गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि गहलोत सरकार प्रदेश के विकास और जनता की सेवा का अपना फर्ज भूल गई है।