BSF अधिकारियों पर भड़कीं CM ममता
CM Mamta got angry on BSF officers
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता में ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक में अध्यक्षता की। वहीँ इस बैठक में CM ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं इस बीच CM ममता और BSF अधिकारियों के बीच बहस हो गई। बता दें यह वाकया हावड़ा में ईस्टर्न जोनल काउंसलिंग की बैठक के दौरान हुआ। ममता BSF को बॉर्डर के 50 किलोमीटर अंदर तक कार्रवाई के अधिकार देने से नाराज हैं। ममता का कहना है कि इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। केंद्र सरकार ने नए कानून के तहत BSF को इंटरनेशनल बॉर्डर से 50 किलोमीटर तक के इलाके में कार्रवाई करने का अधिकार दिया है। इसके लिए मजिस्ट्रेट के आदेश या वारंट की जरूरत नहीं होगी। फिलहाल अमित शाह ने इस मसले को जल्द हल करने के लिए कहा है।