वीना कुमारी मीना को प्रमुख सचिव आबकारी व गन्ना की जिम्मेदारी
सात आईएएस के तबादले
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। शासन ने प्रदेश में पांच आईएएस और चार पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। गोरखपुर में एएसपी सुरक्षा रविंद्र कुमार वर्मा प्रथम को अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है। वहीं, अभिसूचना में तैनात घनश्याम को गोरखपुर में एएसपी सुरक्षा बनाया गया है।
गोरखपुर में एएसपी यातायात डॉ. महेंद्र पाल सिंह को साइबर क्राइम मुख्यालय भेजा गया है। उनके स्थान पर गोरखपुर में तैनात श्यामदेव को एएसपी यातायात बनाया गया है। बीना कुमारी मीना आईएएस जो प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग एवं महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में थी अब प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग तथा आबकारी विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद पर मूलरूप से तैनात करते हुए प्रमुख सचिव, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन का अतिरिक्त प्रभार यथावत बनाये रखा गया है। आलोक कुमार प्रमुख सचिव, नियोजन, कार्यक्रम क्रियान्वयन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उ.प्र. शासन एवं नोडल अधिकारी, वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी लखनऊ को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग, उत्तर प्रदेश शासन का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है।
प्रभु नारायण सिंह सचिव, राजस्व विभाग, उ.प्र शासन एवं राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश तथा आयुक्त, चकबंदी, उत्तर प्रदेश को आयुक्त, गन्ना की जिम्मेदारी दी गई हैं। नवीन कुमार जी.एस विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग,थे वह अब विशेष सचिव, राजस्व विभाग, उ.प्र. शासन एवं प्रभारी राहत आयुक्त होंगे। बाल कृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन होंगे। जबकि शुक्रवार को बृजेश कुमार एसीओ ग्रेटर नोएडा बनाए गये तथा योगेंद्र यादव को कमिश्नर निशक्तजन और अपर सचिव समाज कल्याण में तैनाती दी गई है।