दिल्ली में VHP का नया अभियान: कांवड़ रूट की दुकानों को मिलेगा ‘सनातनी सर्टिफिकेट’

विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर एक नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत वीएचपी की टीमें कांवड़ रूट पर मौजूद दुकानों का निरीक्षण करेंगी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर एक नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत वीएचपी की टीमें कांवड़ रूट पर मौजूद दुकानों का निरीक्षण करेंगी और अभियान के बाद ही उन्हें ‘सनातनी सर्टिफिकेट’ जारी किया जाएगा।

इस अभियान को अंजाम देने के लिए वीएचपी ने दिल्ली के 173 ब्लॅाकों में 150 टीमें गठित की हैं। ये टीमें स्थानीय धार्मिक संस्थाओं और संगठनों के सहयोग से दुकानों का सर्वेक्षण कर रही हैं। वीएचपी के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कांवड़ यात्रा को दौरान श्रद्धालुओं को केवल धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप सेवाएं प्राप्त हों। इस कदम को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, वहीं वीएचपी का कहना है कि यह अभियान पूरी तरह धार्मिक शुचिता और परंपराओं की रक्षा के लिए है।

विश्व हिंदू परिषद की इस पहल का मकसद शाकाहारी फूड आइटम बेचने वाली दुकानों को ‘सनातन हिंदू संस्कृति’ के तहत सर्टिफिकेट देना है. रिपोर्ट के अनुसार, टीमें रेस्टोरेंट, किराना स्टोर और होटल में बेचे जा रहे प्रोडक्ट और उनकी रसोई में रखी वस्तुओं का टेस्ट करने के बाद उन्हें स्टिकर दिए जा रहे हैं. स्टिकर पर लिखा है कि यह बिजनेस एक सनातन हिंदू प्रतिष्ठान है और सनातन धर्म के तहत ही चलता है. इससे लोगों को दूर से ही पहचान हो जाएगी कि वो जिस जगह खाना खा रहे हैं वो सनातन प्रमाणित है.

VHP ने शुरू किया अभियान
इस अभियान को अंजाम देने के लिए, वीएचपी ने दिल्ली के 173 ब्लॉकों में 150 टीमें बनाई हैं. ये टीमें स्थानीय धार्मिक संस्थाओं और संगठनों के सहयोग से सर्वे कर रही हैं. वीएचपी के राज्य मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह अभियान जुलाई के पूरे महीने चलेगा और लगभग 5,000 दुकानों का निरीक्षण करने का टारगेट रखा गया है. उन्होंने आगे बताया कि इस पहल का मकसद दिल्ली से होकर हरियाणा और राजस्थान जाने वाले पवित्र गंगा जल ले जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पवित्रता बनाए रखना है. जिससे वो सनातन सेर्टिफिकेट मिले हुए होटल में ही खाना खाए.

रूट पर मीट की दुकाने बंद करने की पहल
दिल्ली में कांवड़ यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर, मंत्री कपिल मिश्रा ने एक ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा रूट पर मीट की दुकानें और ऐसी दुकानें जो यात्रियों को असुविधा पहुंचा सकती हैं, बंद रखी जाएंगी. साथ ही दिल्ली के मेयर राजबल ने भी इस पहल का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले लोगों से दुकानें बंद करने के लिए अपील की जाएगी और अपील ना मानने पर एमसीडी की ओर से दिशानिर्देश जारी किए जा सकते हैं. यह कदम कांवड़ यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने और उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए उठाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button