विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद अब वापस मुंबई लौट आए हैं
Vicky Kaushal and Katrina Kaif are back in Mumbai after marriage
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। कटरीना कैफ और विक्की कौशल अब पति -पत्नी बन चुके हैं 9 दिसंबर को शादी के बाद दोनों दूसरे ही दिन हनीमून पर रवाना हो गए थे। अब कपल हनीमून से लौट चुका है। शादी के बाद दोनों पहली बार पति-पत्नी के रूप में मुंबई एयरपोर्ट में नजर आए हैं।
कटरीना और विक्की ने पैपराजी से मिलते हुए बड़ी खुशी के साथ उनका अभवादन किया। इस दौरान कटरीना बेहद खूबसूरत नजर आईं मांग में सिंदूर, गले में मंगजसूत्र, हाथों में चूड़ा, हल्के गुलाबी रंग का चूड़ीदार में कटरीना का यह लुक देख, किसी की नजर नहीं हटेंगी। वहीं विक्की कौशल ने ऑफ व्हाइट शर्ट और पैंट पहना था। दोनों एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे।
संगीत से शादी तक, कपल ने दिखाई अपनी खुशी की कहानी
राजस्थान में रॉयल स्टाइल में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद कटरीना और विक्की हर दिन अपनी शादी की फोटोज शेयर कर रहे हैं। मेहंदी, हल्दी, सात फेरे से लेकर शाही पैलेस में रॉयल फोटोशूट तक, इस न्यूलीवेड कपल की तस्वीरें हर तरह छाई हुई है। लोग दुल्हन बनी कटरीना से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। वहीं विक्की का ग्रूम लुक देख फैंस उनपर फ़िदा हो गए हैं।