विजय रैली हादसा: 40 लोगों की गई जान, TVK ने CBI या SIT जांच की मांग की
तमिलनाडु के करूर जिलें में अभिनेता से नेता बने TVK प्रमुख विजय की रैली के दौरान भीषण भगदड़ मच गई, जिससे पूरा देश स्तब्ध रह गया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः तमिलनाडु के करूर जिलें में अभिनेता से नेता बने TVK प्रमुख विजय की रैली के दौरान भीषण भगदड़ मच गई, जिससे पूरा देश स्तब्ध रह गया है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 40 लोगों की जान चली गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल है। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
इस घटना के बाद विजय की पार्टी ने मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और घटना की CBI या SIT जांच की मांग की है. अभिनेता से नेता बने टीवीके चीफ विजय की रैली में कल रात को भगदड़ मची, उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. करूर में हुई इस भगदड़ में अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है जबकि सैंकड़ों लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) इस घटना की सीबीआई या एसआईटी जांच की मांग की है. इसके लिए उसने मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दाखिल याचिका में भगदड़ की जांच सीबीआई या एसआईटी से कराने की मांग की गई है.
आपको बता दें,कि टीवीके के वकील ने कोर्ट से घटना का स्वतः संज्ञान लेने और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया. याचिका में कहा गया कि केवल एक स्वतंत्र एजेंसी ही उन खामियों का पता लगा सकती है, जिनके कारण पार्टी की जनसभा के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों की जान गई.



