IIFA अवार्ड में विक्रांत मेसी और कृति सैनन ने जीती ट्रॉफी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स 2025 की धूम है। IIFA अवॉर्ड्स का आज दूसरा और आखिरी दिन है। इस दौरान राजस्थान के जयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) में विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। IIFA अवॉर्ड्स में OTT सीरीज और उनके एक्टर्स का सम्मान किया गया है। अमर सिंह चमकीला ने बेस्ट फिल्म का खिताब जीता है। ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए इम्तियाज अली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान मिला, जबकि ‘पंचायत सीजन 3’ को सर्वश्रेष्ठ सीरीज का खिताब दिया गया।
जानिए विजेताओं की पूरी लिस्ट
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म: अमर सिंह चमकीला
- मुख्य भूमिका में अभिनय, महिला (फिल्म): कृति सनोन (दो पत्ती)
- मुख्य भूमिका में अभिनय, पुरुष (फिल्म): विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशन (फिल्म): इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
- सहायक भूमिका में अभिनय, महिला (फिल्म): अनुप्रिया गोयनका (बर्लिन)
- सहायक भूमिका में प्रदर्शन, पुरुष (फ़िल्म): दीपक डोबरियाल (सेक्टर 36)