बंगाल में वक्फ पर हिंसा, मचा सियासी बवाल

भाजपा व टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप, सीएम ममता बनर्जी बोलीं- बीजेपी बिगाड़ रही राज्य का माहौल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वक्फ बिल के विरोध में हुई हिंसा के बाद राज्य के सियासत में भूचाल बाया हुआ। सत्ता पर काबिज टीएमसी व विपक्षी पार्टी भाजपा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहें हैं। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर राज्य का माहौल का बिगाडऩे का आरोप लगाया है।
उधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते दिनों मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद राज्य के इमामों से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि वह हर धर्म का एक ही तरह से सम्मान करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल को लेकर झूठी खबरें फैलाई जाती हैं, अपने संबोधन के दौरान ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि जहां पर हिंसा हुई वह कांग्रेस की सीट है। हमारे कार्यकर्ताओं पर भी हमला हुआ। टीएमसी के दफ्तर पर भी हमला किया गया। एक समय तो हमारे कार्यकर्ताओं को भी अपना घर छोडऩा पड़ा। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के गुंडे बंगाल मे धुसकर परेशान करमा चाहते हैं। सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी का प्लैन है कि बाहर से गुंडे लाकर हिंसा करने का, उनका प्लैन पहले था रामनवमी के दिन करने का, आप लोगों को सैल्यूट है आपने नहीं होने दिया, हर समाज में कुछ गद्दार होते हैं जो रुपये लेकर उसी डाल को काटते हैं जिसपर बैठे हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि कोई गुस्सा न होइये, चुप रहिये, मेरे नाम से जिदाबाद भी न कहें, संविधान जिंदाबाद कहिये.ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो शांति रहेगी, तो हम सब अच्छे से रहेंगे। बंगाल में बीजेपी ध्रुवीकरण करना चाहती है अगर वह सफल हो गई तो आपका खाना भी बंद कर देगी।

हिंसा के लिए जिम्मेदार केंद्र सरकार

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि कि हिंसा में बांग्लादेश का हाथ है। अगर हाथ है तो इसकी जिम्मेदार केंद्र की है। बीएसएफ बॉर्डर संभालता है, हम नहीं संभालते हैं। आपने क्यों इजाजत दी। क्यों बीजेपी का आदमी बाहर से आकर गड़बड़ करके भाग गया, जवाब देना पड़ेगा। हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बाहर से आए लोगों ने गड़बड़ की। बीजेपी कहती है हम हिंदू का है, हम हिंदू का है और कोई धर्म का नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जिस तरह का दंगा हुआ वो एक योजना के तहत की गई घटना है. दंगे की सुनियोजित साजिश हुई है. आज इस देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की नहीं भारत का संविधान है।

वक्फ प्रॉपर्टी में हिंदू भी रहते हैं

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी वालों अच्छे से सुन लो, वक्फ प्रॉपर्टी में हिंदू लोग भी रहते हैं, आप चाहते हैं कि राज्य वक्फ बोर्ड टूट जाए, उसका पावर आप लेना चाहते हैं और कितना पावर चाहिए आपको।

लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें सीएम : सुकांत मजूमदार

पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने हिंदुओं की मदद के लिए मालदा में स्थित भाजपा के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद प्रशासन पूरी तरह से विफल हुआ है। सुकांत मजूमदार ने सोमवार को मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाके से भागकर मालदा जिले के वैष्णव नगर में स्थित परलालपुर हाई स्कूल में शरण लिए हुए लोगों से बात की। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ हैं।

नायडू और नीतीश पर भी भडक़ीं

देखिए चंद्रबाबू नायडू चुपचाप बैठा है। आप लोग तो उनको भी वोट देते हैं, देना चाहि, मैं तो ऐतराज नहीं करती हूं, नीतीश बाबू चुपचाप बैठे हैं। पूरा सपोर्ट देते हैं, बीजेपी थोड़ा पावर दे देगी। पावर के लिए दिल और खून भी दोगे क्या। क्या आपको उनको वोट देना चाहिए। संविधान बदलने के बाद ही ये बिल ला सकते है, दो तिहाई बहुमत से पास होना था ये लेकिन सिर्फ बहुमत से पास हुआ है।

प्रताप बाजवा की गिरफ्तारी पर रोक हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई

पंजाब सरकार को नोटिस जारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़ । पंजाब में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही अगली सुनवाई तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। बाजवा को इस केस के बारे में प्रेस स्टेटमेंट जारी करने पर भी हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।
जवा ने उनके बयान को लेकर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। बाजवा ने आरोप लगाया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने कहा था कि 50 बम पंजाब पहुंच चुके हैं, जिसके गलत मायने निकाले जा रहे हैं।बाजवा ने दावा किया कि पंजाब की खुफिया पुलिस का इस मामले में दुरुपयोग हुआ है। बाजवा ने कहा कि उन्होंने राज्य पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे और उसे निक्कमा कहा था। इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आती है, जो गृह विभाग भी संभालते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने इस आलोचना को व्यक्तिगत हमला मानते हुए राजनीतिक बदले की भावना से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। याचिका में यह भी कहा गया है कि याची नेता प्रतिपक्ष के रूप में कैबिनेट मंत्री के दर्जे पर हैं और आम आदमी पार्टी सरकार की नीतियों तथा कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं।

समय बदलेगा, तो उनको भी झेलना पड़ेगा: वाड्रा

ईडी दफ्तर में आज फिर सवालों से किया सामना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। हरियाणा लैंड स्कैम से जुड़़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) लगातार दूसरे दिन भी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही। मंगलवार को उनसे 6 घंटे तक पूछताछ हुई थी। आज एक बार फिर से वह पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे।
ईडी की पूछताछ में शामिल होने से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं कोई सॉफ्ट टारगेट नहीं हूं, ऐसे हमलों से हम और मजबूत होते है। साथ ही वाड्रा ने कहा कि जो आज मैं झेल रहा हूं ये उनको भी झेलना होगा। मैं ईडी के हर सवाल का जवाब दूंगा। हम वो लोग हैं जो हमेशा सच्चाई के लिए लड़ते हैं, ये तो सिर्फ समय की बात है, ये जरूर बदलेगा। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि हम किसी से नहीं डरते।

लगातार दूसरे दिन ईडी कर रही पूछताछ

मंगलवार को ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से 6 घंटे तक पूछताछ की थी। इस कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा था कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। बता दें कि यह पूरा मामला साल 2018 का है। तौरू के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर 1 सितंबर 2018 को गुरुग्राम के खेरकी दौला थाने में यह केस दर्ज किया गया था।

हम सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे

हम लोगों के लिए लड़ते रहेंगे चाहे राहुल गांधी को संसद में रोका जाए या मुझे बाहर रोका जाए। हम सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे। बता दें कि हरियाणा लैंड स्कैम मामले में पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा आज लगातार दूसरे दिन ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। आज उनके साथ पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं।

बायोगैस प्लांट की स्थापना की तैयारी तेज

नगर निगम और जेबीएम कंपनी के संयुक्त प्रयास से स्वच्छ ऊर्जा की ओर कदम

अमौसी में नगर निगम की पहल पर लगने जा रहा बायोगैस प्लांट
पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को मिलेगा नया आयाम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। स्वच्छता और सतत ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगर निगम द्वारा अमौसी ग्राम, तहसील सरोजनी नगर में 7.5 एकड़ भूमि पर बायोगैस प्लांट की स्थापना हेतु जेबीएम कंपनी को जमीन उपलब्ध कराई गई है। इस अत्याधुनिक बायोगैस प्लांट में नगर निगम के विभिन्न स्रोतों से आने वाले ऑर्गेनिक वेस्ट का उपयोग कर स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा।
कान्हा गौशाला समेत नगर निगम द्वारा संचालित प्रमुख गौशालाओं से निकलने वाले गोबर वेस्ट के साथ ही मंडियों से प्राप्त होने वाले वेजिटेबल वेस्ट को इस प्लांट तक पहुंचाकर बायोगैस उत्पादन किया जाएगा। यह प्लांट न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को भी नई दिशा देगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमि पूजन राज्यपाल महोदया द्वारा शीघ्र ही प्रस्तावित है, जिससे लखनऊ शहर के सतत विकास और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुडऩे जा रहा है।

मण्डलायुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण

इस परियोजना को शीघ्र गति प्रदान करने के उद्देश्य से आज मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने स्थलीय निरीक्षण किया तथा परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जेबीएम कंपनी के प्रतिनिधियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उन्होंने विभिन्न निर्देश भी दिए। मण्डलायुक्त ने अवगत कराया कि पूर्व में इस भूमि पर कुछ विवाद था, किन्तु टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत यह भूमि सदन में पारित हो चुकी है और अब जेबीएम कंपनी के अधिकार में है।
उन्होंने कंपनी को निर्देशित किया कि साइट पर स्पष्ट साइनबोर्ड लगाकर, शासन द्वारा कराई जाने वाली लीज डीड की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे परियोजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जा सके।

अवैध कब्जा हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर लाठी डंडो से हमला

लालजी टंडन वार्ड में दबंगों ने बना लिया था पक्का टैंक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लालजी टंडन वार्ड में नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य करा दिया गया था। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुँच काम को काम रुकवा दिया। नगर निगम ने बताया कि कब्जे से जमीन को मुक्त करा लिया गया है।
नगर निगम टीम को बुधवार को लोगों से शिकायत मिली कि उक्त सरकारी जमीन पर दबंगो ने पक्का टैंक का निर्माण कार्य कर लिया है। दुबग्गा इलाके में बुधवार को पहुँची नगर निगम टीम और लालजी टंडन वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया । दुबग्गा कोतवाली पर नगर निगम टीम और पार्षद प्रतिनिधि मौजूद ।

Related Articles

Back to top button