वायरल गर्ल मोनालिसा बनीं फिल्मी दुनिया की नई स्टार, पिछोर में हुआ जोरदार स्वागत

मोनलिसा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा मुझे आप सभी से मिलकर बहुत खुशी हुई। आपका स्नेह और प्यार मेरे लिए प्ररेणा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: प्रयागराज कुंभ में माला बेचते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोनालिसा अब फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं।

पहली बार शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी-भीड़ उमड़ पड़ी। मोनालिसा पिछोर के रेस्ट हाउस में पहुंची, जहां उनके आगमन की खबर फैलते ही बाहर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

इस दौरान मोनलिसा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा मुझे आप सभी से मिलकर बहुत खुशी हुई। आपका स्नेह और प्यार मेरे लिए प्ररेणा है। मोनालिसा की साधारण जिंदगी से लेकर ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री तक का सफर काफी प्रेरणादायक रहा है। प्रयागराज कुंभ मेले में साधारण वेशभूषा में माला बेचते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्होंने कई मॉडलिंग और फिल्म प्रोजेक्ट्स में काम किया। अब मोनलिसा फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई कलाकारों में शुमार हो चुकीं हैं, और उनके चाहने वाले की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

इसलिए आईं पिछोर
जानकारी के मुताबिक मोनालिसा इंदौर के महेश्वर से होते हुए पिछोर पहुंचीं थीं. फिल्मी दुनिया में काम करने वाले महेंद्र लोधी के साथ उनके संपर्क के चलते वे पिछोर आईं थीं. महेंद्र लोधी का फिल्मी दुनिया में सक्रिय योगदान है और उनका संपर्क स्थानीय विधायक प्रीतम लोधी सहित अन्य लोगों से भी है. हालांकि विधायक प्रीतम लोधी खुद पिछोर में मौजूद नहीं थे, वे किसी काम के सिलसिले में भोपाल गए हुए थे, लेकिन उन्होंने फोन पर मोनालिसा से चर्चा की.

महेंद्र मोनालिसा के साथ बनाएंगे शॉर्ट फिल्म
मोनालिसा यहां से उत्तर प्रदेश के इटावा रवाना हुई हैं, जहां वे अपनी आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग करेंगी. फिल्मी दुनिया में काम करने वाले महेंद्र लोधी ने बताया कि आगामी समय में पिछोर विधायक प्रीतम लोधी पर शार्ट फिल्म बनाएंगे.

Related Articles

Back to top button