रंगेहाथ पकड़े गए वोट चोर,स्ट्रॅान्ग रुम में CCTV बंद कर गाड़ी अंदर ले जाई गई
दोस्तों बिहार चुनाव के पहले राउंड के रुझानो में एनडीए क्या पीछे हुई हरियाणा की तरह बिहार में भी वोट डकैती का खेल शुरु हो गया है। एक ओर जहां अमित शाह सरेआम भरेमंच से नीतीश के खिलाफ बयान देने लगे हैं कि तो वहीं दूसरी ओर वोट डकैती का लाइव सबूत सामने आया गया है। इस सबूत के सामने आते ही हड़कंप मच गया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दोस्तों बिहार चुनाव के पहले राउंड के रुझानो में एनडीए क्या पीछे हुई हरियाणा की तरह बिहार में भी वोट डकैती का खेल शुरु हो गया है। एक ओर जहां अमित शाह सरेआम भरेमंच से नीतीश के खिलाफ बयान देने लगे हैं कि तो वहीं दूसरी ओर वोट डकैती का लाइव सबूत सामने आया गया है। इस सबूत के सामने आते ही हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि ये कोई साधारण वोट डकैती नहीं है बल्कि ईवीएम और स्ट्रांग रुम यानि कि जहां ईवीएम रखी हैं, वहां से जुड़ा बहुत बड़ा खेल पकड़ा गया है और लाइव सबूत के बाद जहां एक ओर राजद एक्शन में आ गया है तो चुनाव अयोग की सिट्टी पिट्टी गुम हैं और इतना ही नहीं अचानक नीतीश कुमार के सुर नीतीश के खिलाफ और तेज हो गए हैं।क्यों अचानक अमित शाह के सुर नीतीश कुमार को लेकर बदल गए हैं और कैसे वोट डकैती की कोशिशे रंगेहाथ पकड़ी गई है, इसका हम लाइव सबूत आपको अपनी इस आठ मिनट की वीडियो में दिखाने वाले हैं।
दोस्तों, बिहार में विधान सभा के फर्स्ट राउंड में 121 सीटों पर चुनाव हो चुका है और इसके रुझाान भी आए है क्योंकि वोट परसेंट से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है तो ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद ये बदलवा की बयार है। वैसे आपको बता दें कि बिहार में शहर की सड़को से लेकर गांव की पगडंडियों तक जिस हर ओर बदलाव की बयार दिख रही है लेकिन क्योंकि ये फाइनल रिजल्ट नहीं है और कई राज्यों में भारी जीत के अनुमान के बाद भी बीजेपी को बड़ी जीत मिल गई है और इस जीत के पीछे वोटचोरी का बड़ा बीजेपी पर लगा है
और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने इसके सबूत भी दिए हैं कि हरियाणा में वोट चोरी की गई और हरियाणा में वोटिंग का परसेंटेज कई वोटिंग के कई दिनों बाद भी बढ़ता रहा है, आपको बता दें कि अब ऐसा कुछ खेल बिहार में होता दिख रहा है। बिहार में पहले चरण में जो रुझान सामने आए हैं उसमें एनडीए को करारी हार मिलती दिख रहा है और ऐसे में शायद कहीं कहीं हरियाणा वाला खेल बिहार में दोहरे जाने की शुरु हो गई है। आपको बात दें कि पहले राउंड की वोटिंग होकर ईवीएम को स्ट्रांग रुम में रखा गया है और वहां सीसीसीटीवी कैमरे लगे हैं। कमरे सील कर दिए गए है और बाहर बैठक इंडिया गठबंधन के लोग पहरा दे रहे है।
आपको बता दें कि कल रात में वैशाली के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रुम से चौंका देने वालाी खबर आई है। यहां रात में अचानक 11.53 मिनट पर एक स्ट्रांग रुम का सीसीटीवी बंद हो गया और सबसे चौंकाने वाली बात यह है उसी दौरान अंदर से पिकअप निकला है। अनुमान जताया जा रहा है कि ये सीसीटीवी को बंदकरके को हरियाणा जैसा बड़ा खेल किया गया है लेकिन आपको बता दें कि जेन जी पूरी तरह से एक्टिव है और तुरंत ही जेन जी ने वीडियो वायरल की है और इस वीडियो को अपने पटना कार्यालय तक पहुंचाया है और इसको राजद ने अधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर ज्ञानेश जी और उनके विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए हुए सवाल उठाए हैं और वोट डकैती के खेल का पर्दाफाश किया है।
एक विधान सभा जिनका नाम मैनार बताया जा रहा है कि उसका सीसीटीवी बंद है और एक पिकअप निकली है आपको बता दें कि बडे खेले का अंदेशा जताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पूरे ममाले पर राजद ने न सिर्फ कड़ी आपत्ति जताई है बल्कि सीधेतौर पर चुनाव अयोग को टैग पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे सवाल किया है। वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से विभिन्न विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है। मध्य रात्रि पिकअप वैन वहाँ घुसती है और निकलती है।
देश का सबसे बड़ा वोट डकैत कई दिनों से प्रचार के बहाने बिहार में डेरा डाले हुए है। चुनाव आयोग के अधिकारी उसे होटल में जाकर रिपोर्ट करते है। दिल्ली से बड़का वोट ठग प्रतिदिन बिहार आकर ध्यान भटकने के लिए उल-जुलूल बकवास करता है ताकि गोदी मीडिया के मदद से वोट चोरी और असल मुद्दों से ध्यान हटे लेकिन बिहार अबकी बार इन दो बाहरी ठगों को हर प्रकार से कड़ा सबक सिखाएगा। ये दो बाहरी लुटेरे गणतंत्र की जननी बिहार से ही लोकतंत्र को खत्म करना चाहते है, बिहारी ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे।
देखा अपने कि राजन ने न सिर्फ इलेक्शन कमीशन से जवाब मांगा है बल्कि ये बात भी साफकर दी कि जिन लोगों के इशारे पर वोटचोरी हो रही है वो बिहार में ही है और वहां पर चुनाव अयोग के अफसर जाकर रिपोर्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि ये अपने आप में एक बहुत ही गंभीर सवाल हैं क्योंकि हरियाणा में जो हुआ वो पूरे देश ने देश कि दो दिन तक लगातार वोट प्रतिशत बढ़ते रहे जबकि बिहार में वोट प्रतिश्त तो स्थिर है लेकिन स्ट्रॉग रुम का सीसीटीव बंद हो जाना और अंदर से पिकअप निकलना कहीं न कहीं वोट डकैती के आरोपों को जन्म देता है। सवाल यह है कि क्या सीसीसीटीवी इतना थर्ड क्वालिटी का लगया गया है कि दो दिन में खराब हो गया है, हमारे आपके घरों में जो सीसीटीवी लगे हैं वो कई साल तक खराब नहीं होते हैं लेकिन स्ट्रॉग रुम यानि कि जहां ईवीएम रखी है वहां दो दिन में कैसे खराब हो सकता है और सवाल यह भी है कि जब अंदर ईवीएम रखी है और सबकुछ सील है कोई नई र्इ्रवीएम आनी नही है तो सवाल यह है कि अखिर अंदर पिकअप क्या कर रही है और कैसे ये संयोग हो सकता है कि सीसीटीवी बंद हो जाए और कुछ ही देर में पिकअप निकल पड़े ।
आपको बता दें कि प्रथम दृष्टया में यह मामला न सिर्फ संदिग्ध बल्कि गंभीर दिखाई दे रहा है और यही वजह है कि इसे न सिर्फ राजद वोट डकैती की संज्ञा दे रही है बल्कि जहां जहां तक ये वीडियो पहुंचा है हर कोई देखकर सन्न है। हालांकि रिपोर्ट तैयार होेने तक इलेक्शन कमीशन ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है जबकि मैनार विधान सभा के लोगों ने विरोध शुरु का दिया है। आपको बता दें कि एक ओर जहां वोट डकैती का खुला प्रमाण सामने आया है और हंगामा मच गया है तो वहीं दूसरी ओर पहले राउंड के बाद बीजेपी नीतीश कुमार से इतना सहम गई कि अमितशाह ने एक बार फिर से न सिर्फ एनडीए को साइड लाइन लगा दिया है बल्कि ये तक कह डाला है कि बीजेपी की सरकार आने जा रह है।
अमितशाह का साफतौर पर कहना है कि बिहार में एनडीए नहीं बीजेपी 160 सीटें जीतने जा रही है और सरकार बीजेपी की ही बनेगी, यानि कि अभी भी अमितशाह ये बात कहीं और किसी कीमत पर मानने को तैयार नहीं है कि नीतीश को सीएम बनाएंगे। आपको बता दें कि माना जा रहा है कि नीतीश कुमार को सीएम फेस डिक्लियर न करने की वजह से ही एनडीए को पहले राउंड में तगड़ा नुकसान हुआ है इसके बाद भी अमितशाह मंच से ही बीजेपी की जीत, बीजेपी के सीएम की रट लगाए बैठे हैं।
आपको बता दें कि खबरें यह भी बीजेपी किसी पिछड़े को नहीं बल्कि आरएसएस चाहता है कि बिहार में अगड़े का सीएम फेस डिक्लियर किया जाए, ये बातें सीनियर जर्नलस्टि कन्हैया भेलारी कई जगहों पर कह रहे हैं। अब अगर इसमें सच्चाई है तो सच में बीजेपी के बिहार में बुरे दिन शुरु हो चुके हैं और ऐन चुनाव में यह बीजेपी के लिए जोर का झटका साबित हो सकता है।
हालांकि क्या होगा ये तो आगे तय होगा लेकिन जिस तरीके से स्ट्रॉग रुम की सीसीटीवी बंद करके वोट डकैती की कोशिश की जा रही है, इसको लेकर न सिर्फ राजद एक्शन मूड में है बल्कि जनता का आक्रोश भड़क रहा है। पूरे मामले पर आपको क्या मानना है कि जिस तरीके से सीसीटीवी को बंद करके अंदर से पिकअप आ रही है क्या ये वोट डकैती का मामला नहीं दिखता है। क्या ये बिहार में हारियाणा वाला खेल करने की तैयारी है। क्या चुनाव आयोग के सीसीटीवी कैमरे इतने हल्के है कि दो रात में ही खराब होने लगे हैं।



