गुजरात में 89 सीटों पर वोटिंग जारी गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने भी डाला वोट
Voting continues on 89 seats in Gujarat, Home Minister Harsh Sanghvi also cast his vote
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग आज सुबह से शुरू हो गई हैं। पहले चरण में 89 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पहले चरण में दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के 19 जिलों में 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर हैं। बता दें गुजरात में पिछले 27 सालों से बीजेपी सत्ता पर काबिज़ है लेकिन इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की एंट्री ने बीजेपी की जीत की राह मुश्किल कर दी हैं। फिलहाल गुजरात में 14,382 मतदान केंद्रों पर आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई हैं और शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा। गुजरात में मतदान के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। इस दौरान कई बड़े चेहरे वोट डालने पहुंचे इसमें क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी वोट डालते नजर आए।