इन जगहों पर घूमने से मिलेगा सुकून और फुल एडवेंचर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बरसात उमस भरी गर्मी से राहत ही नहीं पहुंचाती, बल्कि प्रकृति की खूबसूरती को कई गुणा बढ़ा देती है। बारिश की बूंदे जब धरती की हरियाली पर पड़ती हैं तो भारत की कई जगहें जन्नत जैसी लगने लगती हैं। जुलाई का महीना सफर के शौकीन लोगों के लिए खास होता है। यह महीना मानसून का होता है, जिसमें बरसात की हल्की फुंहार आपको भिगा भी सकती हैं और गर्मी से कुछ राहत भी दिला सकती हैं। गर्मी के कारण अब तक कहीं घूमने नहीं जा पाए हैं तो मानसून में सफर की योजना बना सकते हैं। अगर जुलाई के महीने में किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहां खूबसूरत नजारे, ठंडी हवा, एडवेंचर और सुकून भरी छुट्टियां मिल सकें तो आप इन जगहों पर जा सकते हैं। यहां आपकी सफर को लेकर सभी इच्छाएं यानी खूबसूरत नजारे, ठंडा मौसम, एडवेंचर और सुकून सब एक साथ मिल जाएगा और पैसा भी व्यर्थ नहीं जाएगा।

माउंट आबू, राजस्थान

रेगिस्तान में हरियाली का जादू देखना चाहते हैं तो राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू जाएं। जुलाई के महीने में माउंट आबू की हरियाली और ठंडा मौसम इसे काफी आकर्षक और पर्यटकों की पसंदीदा जगह बना देता है। यहां नक्की झील में नौकाविहार का लुत्फ उठाएं। गुरु शिखर से आश्चर्यजनक नजारे देखें और दिलवाड़ा मंदिरों की सुंदरता को निहारें। माउंट आबू आपको ट्रेकिंग, बोटिंग और फोटोग्राफी की बेहतरीन मौका देता है। शाम के वक्त यहां झील किनारे बैठकर आप मानसून के आनंद का अनुभव ले सकते हैं।

स्पीति वैली

जुलाई में जब बर्फ पिघल चुकी होती है, तब हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली एक नए रूप में दिखती है। यहां की लामा संस्कृति, मठ और रोड ट्रिप एडवेंचर से भरपूर हैं। शांति, रोमांच और सुकून पाने की इच्छा है तो जुलाई में स्पीति वैली घूमने आएं। स्पीति वैली में मठ और चंद्रताल झील कैंपिंग काफी लोकप्रिय है। आप मोटरसाइकिल ट्रिप या एसयूवी से घाटियों में ड्राइव पर जा सकते हैं।

वायनाड, केरल

मानसून का सुंदर नजारा हरियाली के बीच ज्यादा देखने को मिलता है। हरी-भरी मसालों की घाटी की सैर के लिए केरल के वायनाड की यात्रा पर जाएं। केरल की यह जगह मानसून में एक सपनों की दुनिया जैसी लगती है। वायनाड की कॉफी एस्टेट्स, वॉटरफॉल्स और ट्रेक्स मानसून को जादुई बना देते हैं। यहां घूमने के लिए कई शानदार जगहे हैं, जैसे एडक्कल गुफाएं और मीनमुट्टी वॉटरफॉल। कॉफी बागानों में बारिश का आनंद फुल पैसा वसूल अनुभव दे सकता है।

चेरापूंजी, मेघालय

भारत की सबसे ज्यादा बारिश वाली जगहों में से एक चेरापूंजी की खूबसूरती जुलाई में अपने चरम पर होती है। मेघालय के इस खूबसूरत स्थल पर बारिश भी अद्भुत बन जाती है। यहां के लिविंग रूट ब्रिज, गुफाएं और झरने सफर में रोमांच भर देते हैं। चेरापुंजी के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में नोहकलिकाई झरना और उमशियांग रूट ब्रिज शामिल है, जहां यात्रा के दौरान जरूर जाए और बारिश में जीवंत जंगल के बीच ट्रेकिंग का अनुभव भी प्राप्त करें।

Related Articles

Back to top button