चौथे टेस्ट की तैयारियों में जुटा भारत

- खिलाड़ियों ने नेट में किया अभ्यास, पंत और बुमराह के खेलने की उम्मीद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेकेनहैम। इंग्लैंड में लॉर्ड्स टेस्ट में मिली करीबी हार के बाद भारतीय टीम ने जमकर नेट अभ्यास किया। भारत और इंग्लैंड के बीच अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत फिलहाल इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है और उसकी नजरें सीरीज में बराबरी हासिल करने पर टिकी होंगी।
लंदन से एक घंटे की यात्रा के बाद टीम बस से उतरते समय भारतीय खिलाड़ी थके हुए लग रहे थे लेकिन बेकेनहैम माहौल ने उनका मनोबल तुरंत बढ़ा दिया। ड्रेसिंग रूम में बज रहे विविध संगीत ने खिलाडिय़ों को सहज महसूस कराया जिसमें हनुमान चालीसा, अंग्रेजी पॉप से लेकर लोकप्रिय पंजाबी गाने तक शामिल थे। पंत और बुमराह दोनों ने केवल वार्म-अप किया और जिम में भी कुछ समय बिताया। मालूम हो कि पंत अंगुली की चोट से उबर रहे हैं लेकिन मैनचेस्टर मैच के लिए उनके पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। दूसरी ओर कार्यभार प्रबंधन के तहत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी गेंदबाजी नहीं की। यह देखना होगा कि सीरीज के अगले टेस्ट में दोनों में से किसी को आराम दिया जाता है या नहीं। हलांकि बुमराह को मैनचेस्टर में आराम देना भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी हो सकता है। यहां हारने पर भारतीय टीम के हाथ से सीरीज जाएगी। सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे ने कहा कि हमारा झुकाव यहां बुमराह को उतारने पर है। हालांकि उन्हें खिलाने पर फैसला अंतिम क्षणों में लिया जाएगा।
अभ्यास सत्र में अर्शदीप सिंह हुए चोटिल
अभ्यास सत्र के दौरान अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए। गेंदबाजी के दौरान साई सुदर्शन का शॉट रोकने के प्रयास में वह अपना हाथ चोटिल करा बैठे। टेन डोशेट ने कहा, साई के शॉट को रोकने के प्रयास में उनके हाथ में कट लगा है। हमें देखना है कि यह कट कितना जोखिम भरा है। उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया है। आगे की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें टांके लगते हैं या नहीं। अर्शदीप के गेंदबाजी से हटने के बाद गेंदबाजी कोच मार्ने मॉर्कल को भी गेंदबाजी करनी पड़ी।



