वाशिंगटन मेयर रेस: डेमोक्रेट लुईस जॅार्ज ने ट्रंप को नया झटका?
न्यूयॉर्क के बाद अब डेमोक्रेट वाशिंगटन के मेयर चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को झटका देने की तैयारी में है. वाशिंगटन मेयर चुनाव में डेमोक्रेट्स की तरफ से महिला मैदान में उतर सकती हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: न्यूयॉर्क के बाद अब डेमोक्रेट वाशिंगटन के मेयर चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को झटका देने की तैयारी में है. वाशिंगटन मेयर चुनाव में डेमोक्रेट्स की तरफ से महिला मैदान में उतर सकती हैं. लुईस जॉर्ज का नाम रेस में सबसे आगे है. ऐसा होता है तो वाशिंगटन में भी ट्रंप को झटका लग सकता है.
अमेरिका में मेयर का चुनाव राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. न्यूयॉर्क में जोहरान ममदानी से पटखनी खाने के बाद के बाद अब ट्रंप को वाशिंगटन में झटका लग सकता है. दरअसल, विपक्षी डेमोक्रेट वाशिंगटन में भी न्यूयॉर्क स्टाइल में ही मेयर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. वाशिंगटन अमेरिका की राजधानी है और ट्रंप यहीं पर रहते हैं. वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक जिस रणनीति से ममदानी ने न्यूयॉर्क में ट्रंप और उनकी पार्टी को मात दी. उसी रणनीति से डेमोक्रेट वाशिंगटन हराने का प्लान बना रहे हैं. वर्तमान में वाशिंगटन डीसी पर डेमोक्रेट का ही कब्जा है.
यहां महिला कैंडिडेट देने की तैयारी
न्यूयॉर्क में डेमोक्रेट ने जोहरान ममदानी के रूप में एक अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारा था. पूरे चुनाव में ट्रंप उनको लेकर एग्रेसिव हो गए, जिसका सीधा फायदा ममदानी को मिला. आखिरी वक्त में ट्रंप ने अपने उम्मीदवार को पीछे खिंच लिया. इसके बावजूद जोहरान ममदानी ने बड़ी जीत दर्ज की.
वॉशिंगटन में डेमोक्रेट की कोशिश महिला उम्मीदवार को उतारने की है. डेमोक्रेट नेता लुईस जॉर्ज को इस पद के लिए सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. लुईस ग्राउंड पर काफी एक्टिव हैं. पिछले 20 साल से वॉशिंगटन की लोकल पॉलिटिक्स में लुईस का बड़ा नाम है.
लुईस जॉर्ज तीसरी पीढ़ी की अमेरिकी नागरिक हैं. काउंसिल चुनाव के जरिए लुईस राजनीति में आईं. वकालत की पढ़ाई कर चुकी लुईस वाशिंगटन की सहायक अटॉर्नी जनरल भी रही हैं. उनकी पहचान एक मुखर वक्ता के रूप मे भी है. लुईस अश्वेत समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. इन समुदाय के मुद्दों को लेकर काफी एक्टिव भी रहती हैं. लुईस जॉर्ज का जन्म वाशिंगटन में एक डाक कर्मचारी के घर हुआ था. हावर्ड से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद लुईस समाजिक क्षेत्र में एक्टिव हो गईं. 37 साल की लुईस की शादी काइल जॉर्ज के साथ हुई है.
वाशिंगटन में मेयर की शक्ति
वाशिंगटन के मेयर पूरे जिले का मुख्य कार्यकारी होता है. मेयर के पास पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य और अग्निशामक का कंट्रोल होता है. पूरे राजधानी के कर्मचारियों की नियुक्ति और नीतिगत नेतृत्व भी मेयर के हाथ में ही होता है. मेयर ही वाशिंगटन शहर का बजट तैयार करता है. वाशिंगटन राजधानी है. ऐसे में यहां की पुलिस पर कंट्रोल काफी अहम हो जाता है.



