जलभराव-जाम ने खोली सरकार और निकायों की तैयारियों की पोल
बारिश से दिल्ली समेत यूपी के कई शहर बेहाल, भाजपा और आप में वार-पलटवार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में जहां तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन हर साल की तरह स्थानीय निकायों, राज्य सरकारों और अन्य संबंधित एजेंसियों की मानसून से पहले की गई तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। कुछ ही घंटों की तेज बारिश ने कई जगह सडक़ों को जलमग्न कर दिया, जिससे कई प्रमुख मार्गों पर भारी जाम की स्थिति बन गई। हालांकि, कई जगह पर ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय निकायों की टीमें मौके पर तैनात रहीं, लेकिन भारी जलभराव के कारण राहत कार्यों में बाधा आई।
दिल्ली व एनसीआर में हालत बदतर
सबसे अधिक असर धौला कुआं से एयरपोर्ट और गुरुग्राम की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे-48 पर देखने को मिला, यहां घंटों तक वाहन रेंगते नजर आए। महिपालपुर, वसंत कुंज, धौला कुआं और आईजीआई एयरपोर्ट की ओर जाने वाले मार्गों पर गाडय़िों की कतारें लगी रहीं। लोग घंटों तक फंसे रहे। बारिश ने पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी व बाहरी दिल्ली के कई इलाकों को भी चपेट में लिया। कई रिहायशी इलाकों से भी जलभराव की शिकायतें सामने आईं। एमसीडी के पास दर्ज कराई गई शिकायतों के अनुसार, कर्मपुरा, कीर्ति नगर, सुदर्शन पार्क, जनकपुरी, रोहिणी सेक्टर-25, शास्त्री नगर, भलस्वा डेयरी, मुखर्जी नगर, धीरपुर और पश्चिम विहार के लोगों को जलभराव के कारण घरों तक पहुंचने में परेशानी हुई। वसंत कुंज के नवादा इलाके में राधे-राधे वेलफेयर सोसाइटी के पास भी सडक़ें पानी में डूब गईं।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
सोशल मीडिया पर लोगों ने बारिश के दौरान बने हालात की तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिनमें जलभराव से भरी सडक़ों व जाम की भयावहता साफ नजर आई। यूजर्स ने दिल्ली सरकार, एमसीडी और अन्य एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर साल बारिश के समय यही स्थिति होती है, लेकिन कोई स्थायी समाधान अब तक नहीं निकल पाया।
खराब मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित
दिल्ली हवाईअड्डे पर खराब मौसम के कारण 14 उड़ानों को दूसरे शहरों में भेजना पड़ा। 400 उड़ानें देरी से हुईं। आंधी से कई जगह पेड़ भी धराशायी हो गए। दिल्ली में 10.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। पालम इलाके में सर्वाधिक 37.2 मिमी और आयानगर में 22.8 मिमी बारिश हुई। कई जगह ओले भी गिरे। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री कम 36.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश और आंधी का यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
ईडी ने 37 ठिकानों पर की छापेमारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली क्लासरूम निर्माण घोटाला मामले में ईडी ने 37 ठिकानों पर छापेमारी की है। क्लासरूम घोटाले में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्रियों और निजी ठेकेदारों पर शिकंजा कसा जा रहा है। ईडी का ये एक्शन एंटी करप्शन ब्यूरी की एफआईआर के आधार पर हो रहा है। इस मामले में जून के महीने में ही दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एसीबी की तरफ से दूसरी बार समन भेजा गया है। इस बार उन्हें 20 जून को पेश होने के लिए कहा गया है।
दिल्ली सरकार के क्लासरूम घोटाले में 2015 से 2019 के बीच सरकारी स्कूलों में 12,748 कक्षाओं के निर्माण में लगभग 2,000 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इस मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने 30 अप्रैल को मामला दर्ज किया था। प्रत्येक कक्षा के निर्माण की लागत ?24.86 लाख बताई गई, जबकि सामान्यत: यह ?5 लाख के आसपास होती है। बिना उचित टेंडर प्रक्रिया के ठेके आप से जुड़े ठेकेदारों को दिए गए।बिना आवश्यक अनुमति के निजी सलाहकार और आर्किटेक्ट नियुक्त किए गए।कम समय तक चलने वाले ढांचों को आरसीसी (75 साल की उम्र वाले) के बराबर लागत पर बनाया गया। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की रिपोर्ट में परियोजना में गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि हुई है। गृह मंत्रालय ने दोनों पूर्व मंत्रियों के खिलाफ अभियोजन की अनुमति दी है।
सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप
आरोप है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मनमाने तरीके से क्लासरूम की लागत और साइज बढ़ाकर इसका फायदा लिया। दोनों पर सरकारी नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगा. क्लासरूम बनाने की लागत 24.86 लाख रुपये बताई गई, जबकि दिल्ली में इसी तरह के निर्माण की लागत 5 लाख रुपये का खर्च आता है।
बुलंदशहर में आग लगने से मासूम समेत पांच जिंदा जले, एक घायल
दर्दनाक हादसा : पुलिया से टकराकर पलटी कार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर आग लग गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मौकेपर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जहांगीराबाद थाना इलाके में जहांगीराबाद-बुलंदशहर मार्ग पर गांव चांदौक चौराहे के पास बदायूं की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित एक पुलिया से टकरा गई। कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार एक मासूम समेत कुल पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि, हादसे में एक युवती की हालत गंभीर है। जिसका उपचार चल रहा है। ये सभी बदायूं में शादी समारोह से दिल्ली लौट रहे थे। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताई जा रही है। बदायूं जिले के थाना सहसवान के गांव चमनपुरा निवासी तनवीर अहमद दिल्ली में रहते हैं।
एअर इंडिया के अधिकारी 23 को किए जा सकते हैं तलब
अहमदाबाद विमान हादसे पर संसद की स्थाई समिति की अहम बैठक
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़े सभी पक्षों से संसद की स्थाई समिति जल्द जवाब तलब कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 23 जून को समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी संबंधित पक्षों से विमान हादसे के बारे में सवाल किए जा सकते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक 23 जून को पहले से ही समिति की बैठक प्रस्तावित है। हालांकि इस बैठक का एजेंडा फि लहाल दिल्ली और आसपास के राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिक्रमण के चलते लगने वाले ट्रैफिक जाम की समीक्षा है, लेकिन विमान हादसे की गंभीरता को देखते हुए बैठक के एजेंडे में बदलाव होना तय है। परिवहन, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थाई समिति की इस बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव , डीजीसीए के महानिदेशक और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरणके चेयरमैन को तलब किए जाने की संभावना है। इसके अलावा एअर इंडिया के सीईओ या किसी आला अधिकारी को भी तलब किए जाने की संभावना है। जेडीयू के कार्यकारी राष्टï्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इस स्थाई समिति के अध्यक्ष हैं।
एअर इंडिया के विमानों में आ रही शिकायतों पर भी चर्चा
सूत्रों के मुताबिक संसदीय समिति इस घटना से जुड़ी जानकारी लेने के साथ ही विमान यात्रा में सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने से जुड़े उपायों और कदमों की भी समीक्षा करेगी. एअर इंडिया के विमानों में आ रही शिकायतों और सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर समिति विशेष समीक्षा और चर्चा करेगी। बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे की जांच के लिए सरकार की ओर से पहले ही गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है, जिसकी पहली बैठक 16 जून को हुई थी।
इजराइल-ईरान में और तेज हुई लड़ाई, तेहरान ने दागी फतेह मिसाइल
इजरायल के तेल अवीव और यरुशलम सहित कई शहरों पर हमला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
तेहरान। ईरान और इजरायल के बीच पिछले एक सप्ताह से जारी संघर्ष लगातार जारी है। इस हिंसा में ईरान में 70 महिलाओं और बच्चों सहित 220 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि इजरायल में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। दोनों देशों के बीच मिसाइल हमले और जवाबी कार्रवाइयों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और शांति की कोई तत्काल संभावना नहीं दिख रही।
इधर इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की तरफ से दावा किया गया है कि उसकी तरफ से इस लड़ाई में पहली बार फतेह-1 मिसाइल का उपयोग किया गया। ईरान ने इजरायल के तेल अवीव और यरुशलम सहित कई शहरों पर मिसाइलें दागीं। इजरायल में सायरन बजने से लोग बंकरों में छिपने को मजबूर हुए। इजरायली रक्षा बल ने 100 से अधिक ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट करने का दावा किया, लेकिन कुछ हमलों से भारी नुकसान हुआ। ईरान के हमलों में अब तक इजरायल में 24 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं। अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल और ईरान ने लगातार छठे दिन एक दूसर पर मिसाइल हमले किए हैं। तेहरान में धमाके सुने गए हैं। दूसरी तरफ एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार इजराइली सेना का कहना है कि उसने ईरान के सेंट्रीफ्यूज बनाने वाले और हथियार बनाने वाले स्थलों पर हमला किया है।
युद्ध के छठे दिन में प्रवेश करने के साथ तेल की कीमतों में वृद्धि हुई
ईरान-इजरायल युद्ध से आपूर्ति बाधित होने की चिंता के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में 4प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। ब्रेंट क्रूड वायदा 19 सेंट या 0.25प्रतिशत बढक़र 0029 तक 76.64 डॉलर प्रति बैरल हो गया। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 23 सेंट या 0.31प्रतिशत बढक़र 75.07 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
लक्ष्यों को पूरा करने पर केंद्रित है डोनाल्ड ट्रंप का ध्यान : वेंस
अमेरिका के उपराष्टï्रपति जेडी वेंस ने ईरान पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख को स्पष्ट किया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में वेंस ने लिखा कि ट्रंप वही करेंगे जिसमें अमेरिकी लोगों का हित होगा। वेंस ने लिखा,मैं राष्ट्रपति (और मेरे मित्र) के प्रति पक्षपाती हूं, सोशल मीडिया पर बहुत सी चीजें चल रही हैं। मैं ईरान के मुद्दे पर कुछ चीजों को सीधे संबोधित करना चाहता था।
यूएई ने यूएएससी से इजरायल-ईरान संघर्ष पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया
संयुक्त अरब अमीरात यानके विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम कराने के लिए तत्काल और आवश्यक उपाय करने का आह्वान किया है। शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल-नाहयान ने यह भी कहा कि स्थिति को गंभीर और दूरगामी परिणामों में बदलने से रोकने के लिए कूटनीति की आवश्यकता है।