एनडीए मतलब नेशनल दामाद आयोग: तेजस्वी

- राजद नेता पर हम पार्टी के नेता का पलटवार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में दामाद आयोग और जमाई आयोगके नाम पर सियासत जारी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक्स अकाउंट से एक एआई वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि अगर आप किसी के जमाई हैं तो प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संरक्षित बिहार राज्य दामाद आयोग में अप्लाई नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसके सर्वाधिकार खास लोगों तक ही सीमित है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, एनडीए (नेशनल दामाद आयोग) में आपका भी अभिनंदन नहीं है! तेजस्वी के इस पोस्ट को री-ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है।
उन्होंने कहा, बदला लेंगे, बदल देंगे, तोड़ेंगे आपका घमंड। अपने पोस्ट में जीतन राम मांझी आगे लिखते हैं, विपक्ष पर आरोप लगाने के लिए आपको हमारे मुसलमान भाई ही मिले ना वोट दें मुसलमान, राज करेंगे लालू यादव, वोट करें मुसलमान, नेता प्रतिपक्ष बनेंगे तेजस्वी यादव, वोट देंगे मुसलमान, राज्यसभा जाएंगी मीसा दीदी, आपके लिए बहस करेंगे मुसलमान, मंत्री बनेंगे तेज प्रताप। विपक्ष पर आरोप लगाने के लिए आपको हमारे मुसलमान भाई ही मिलें ना?
अब दरी नहीं बिछाएंगे मुसलमान और दलित : मांझी
जीतन राम मांझी ने सिंगापुर रहने वाली लालू की बेटी रोहिणी आचार्य को आड़े हाथों लिया। पोस्ट में लिखा, विदेशों से आकर वोट करेंगे मुसलमान, सिंगापुर से आकर चुनाव लड़ेंगी रोहिणी आचार्य, रैली में जाएंगे मुसलमान, विधान परिषद में नेता बनेंगी राबड़ी देवी, तेजस्वी आखिर कब तक आप और आपका परिवार मुसलमान भाइयों को अपना गुलाम समझेगा? मुसलमानों का साथ, हमारे परिवार का विकास, अब यह नहीं चलेगा। अब मुसलमान और दलित आपकी दरी नहीं बिछाएंगे।
सीएम करें पीएम से बात : संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा, दिल्ली में बिहार के लोगों की दुकानों और घरों को गिराया जा रहा है। मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बात करनी चाहिए। ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ का वादा किया गया था, लेकिन अब उन्हीं झुग्गियों को उजाड़ा जा रहा है। दिल्ली में विश्वासघात, बिहार में दोस्ती ये नहीं चलेगा। जो भाजपा दिल्ली से बिहारी भाइयों को खदेड़ रही है, उसे बिहार से खदेड़ दो। दिल्ली में बिहार के लोगों के घरों को तोड़े जाने के खिलाफ पटना में विशाल प्रदर्शन हुआ। वहीं राज्यसभा सांसद ने ऐलान किया कि पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और बिहार प्रदेश समिति से विचार विमर्श के बाद लिया गया है। यह फैसला अरविंद केजरीवाल और बिहार समिति से विस्तृत चर्चा के बाद लिया गया है। यह घोषणा ऐसे समय पर हुई जब दिल्ली में चल रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के विरोध में पटना में आम आदमी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान संजय सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर दिल्ली में झुग्गियों और दुकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई को रोकें।



