हम डरने वाले नहीं, लोक सभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे: लालू

नीतीश के साथ सोनिया गांधी से की मुलाकात

विपक्ष को एकजुट करने में जुटी लालू और सीएम नीतीश की जोड़ी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भाजपा से नाता तोडऩे के बाद विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद लालू ने कहा कि हमें भाजपा को हराना और देश को बचाना है। इसके लिए हम सभी को साथ आना होगा। जिस तरह से हमने भाजपा को बिहार से हटाया, उसी तरह एकजुट होकर देश से भी हटाना है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी से बातचीत हुई है। हमने पूरी बात उनके सामने रखी है। फिलहाल अभी कांग्रेस के संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने अगले 10 से 12 दिनों बाद इस मुद्दे पर एक बार फिर मिलने की बात कही है। हालांकि सोनिया गांधी से हुई इस मुलाकात को दोनों ने ही शिष्टाचार मुलाकात बताया लेकिन जानकारों की मानें तो सोनिया ने इन दोनों को इस मुद्दे पर नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद बातचीत की बात कहकर टरका दिया है। वैसे भी कांग्रेस अपने सिवाय किसी भी अन्य दल को विपक्ष का नेतृत्व देने के पक्ष में नहीं है। राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते वह इस पर अपना दावा मानती है। भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार लगातार विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे है। इस दौरान वे विपक्षी दलों के ज्यादातर प्रमुख नेताओं से मिल चुके हैं। रविवार को भी इसी क्रम में वे फतेहाबाद में इनेलो की रैली में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौटे थे। उन्होंने विपक्षी दलों से 2024 में भाजपा को हराने के लिए एकजुट होने की अपील की।

Related Articles

Back to top button