‘जब दोस्त ही बलात्कार करे तो क्या कर सकते हैं’, कोलकाता रेप केस पर TMC सांसद के बयान पर बवाल; अब दे रहे सफाई

नई दिल्ली। कोलकाता के कस्बा क्षेत्र में स्थित एक लॉ कॉलेज में लॉ की स्टूडेंट के साथ हुई गैंगरेप की घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने जो बयान दिया है, उसके बाद सियासी पारा काफी चढ़ गया है।कल्याण बनर्जी ने गैंगरेप की घटना को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इस तरह के अपराध कुछ ही पुरुष करते हैं। लेकिन अगर एक दोस्त अपने दोस्त का रेप करे तो क्या किया जा सकता है।
कल्यान बनर्जी का बयान
टीएमसी सांसद ने कहा, “पुलिस हर समय कॉलेज या स्कूल में नहीं रह सकती है। यह घटना कॉलेज के छात्रों के बीच की है। यह लॉ कॉलेज एक सरकारी कॉलेज है, क्या हर समय पुलिस वहां मौजूद रह सकती है? कॉलेज प्रशासन सरकार का हिस्सा नहीं है।”
उनकी इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। बनर्जी के बयान को लेकर भाजपा और अन्य दलों ने तीखा हमला बोला है। हालांकि, अपने बयान के बारे में सफाई देते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा कि इसे ‘तोड़-मरोड़कर’ पेश किया गया है।
TMC सांसद ने दी सफाई
टीएमसी सांसद ने कहा, “मेरी बातों को कुछ मीडिया संस्थानों ने तोड़-मरोड़कर पेश किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी भी तरह के अपराध का समर्थन नहीं करते हैं और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के पक्ष में हैं।
बीजेपी का हमला
कल्याण बनर्जी के बयान पर भाजपा ने निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “TMC सांसद रेप के आरोपियों का समर्थन कर रहे हैं! कस्बा में एक छात्रा का गैंगरेप टीएमसी नेता और उसके गिरोह ने किया और कल्याण बनर्जी महिलाओं की सुरक्षा को राजनीतिक एजेंडा बता रहे हैं।”
अब तक क्या हुई कार्रवाई?
कोलकाता में लॉ कॉलेज में हुई कथित गैंगरेप की घटना के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।



