हिंदुत्व पर क्या बोल गए CM योगी

What did CM Yogi say on Hindutva

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

उत्तर प्रदेश में इन दिनों धर्म और जाति पर संग्राम मचा हुआ है। बीते दिनों धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने एक इंटरव्यू में हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कही थी। बाद में CM योगी ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र है। जिसके बाद जमकर विरोधी दलों ने निशाना साधा था. इसके बाद एक बार फिर अब सीएम योगी ने एक बयान दिया है, जिसपर फिर से सियासी पारा चढ़ सकता है। उन्होंने कहा था कि विकास और हिंदुत्व एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इनको अलग कर के नहीं देखा जा सकता है। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं. हिंदू ग्रोथ रेट को कोई दुनिया के अंदर देखेगा तो भारत उस समय विश्व गुरू के रूप में था। मुख्यमंत्री ने कहा, “डेवलपमेंट से ही हम प्रतेक नागरिक के जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं. डेवलपमेंट ही वह आधार है, जो परिवारवाद, जातिवाद और वर्ग संघर्ष से समाज को मुक्त करते हुए देश के बारे में एक बेहतर सोच दे सकता है.” उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति की है और इसकी आड़ में व्यापक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, उनसे इससे ज्यादा उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। बता दें CM योगी ने कहा था कि भारत से अगर कोई हज करने जाता है तो वहां उसे हिन्दू ही कहा जाता है तो जब उनको कोई दिक्कत नहीं होती वो मानते है कि वो हिन्दू है तो ये साफ तौर पर ये कहा जा सकता है कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र है। लेकिन विपक्ष ने इस बयान के बाद भाजपा को आड़े हाथ लिया देश के हिंदू राष्ट्र को लेकर दिए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने करारा हमला बोला जो भी ऐसी बात बोल रहा है वह गलत है। मुसलमान क्या हिंदू राष्ट्र की बात पर हिंदू ही उनका समर्थन नहीं करेगा। भारत शुरू से ही सभी धर्मों का देश रहा है। देश में हर धर्म के लोग रहते है। और भाजपा इनको तोड़ने का काम कर रही है।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button