ओलंपिक्स के जेंडर विवाद पर ये क्या बोल गईं तापसी पन्नू
इमान खलीफ के जेंडर विवाद पर बॉलीवुड एक्सट्रेस तापसी पन्नू ने बहुत बड़ा बयान दिया है......
4PM न्यूज़ नेटवर्क : पेरिस ओलंपिक्स 2024 के दौरान एक अल्जीरियाई महिला बॉक्सर जेंडर विवाद में घिर गई थी. इमान खलीफ नाम की बॉक्सर को पहले भी टेस्टोस्टेरोन लेवल ज्यादा पाए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने से वंचित रखा जा चुका है.
मगर ओलंपिक खेलों के दौरान खलीफ के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया. खैर अब इस मामले में बॉलीवुड एक्सट्रेस तापसी पन्नू भी कूद पड़ी हैं.
तापसी पन्नू ने इस विषय पर प्रकाश डाला और बताया कि उन्होंने ‘रश्मी रॉकेट’ फिल्म की थी. उस मूवी में भी एक महिला एथलीट का जेंडर टेस्ट करवाया जाता है.
उन्होंने कहा, “मैंने इसी विषय पर एक फिल्म की थी. रश्मी रॉकेट में एक फीमेल एथलीट को टेस्टोस्टीरोन लेवल ज्यादा पाए जाने पर बैन कर दिया जाता है.” उस फिल्म में युवा महिला धावक का जेंडर वेरिफिकेशन टेस्ट के बाद जीवन उलट-पलट हो जाता है.
स्पष्ट शब्दों में कहें तो तापसी ने यह राय सामने रखी है कि इंजेक्शन या किसी तरह के ड्रग्स लेना उचित नहीं है. ऐसी स्थिति में किसी भी एथलीट पर प्रतिबंध लगना चाहिए. मगर उनके अनुसार जिस चीज पर किसी का नियंत्रण ना हो, उसके लिए उन्हें डिसक्वालीफाई क्यों किया जाता है.