जब किसान एनडीए के समर्थन में हैं, तो किसान नेता कहां जाएंगे: निषाद
- जयंत चौधरी के राजग में शामिल होने की खबरों पर बोले योगी सरकार के मंत्री
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल के एनडीए में शामिल होने की खबरों पर यूपी के मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने कहा कि जब किसान एनडीए के समर्थन में आ रहे हैं, तो किसान नेता कहां जाएंगे? सभी किसान अंतत: हमारे साथ आएंगे। जयंत चौधरी का स्वागत है। वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा-एनडीए में सभी का स्वागत है। इसके साथ ही आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 सीटें जीतने का भी दावा किया।
बता दें कि रालोद के भाजपा के साथ जाने की खबरों ने आइएनडीआइए के कान खड़े कर दिए हैं। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की मान-मनौवल शुरू हो गई है। कल तक रालोद के सामने शर्तें रखने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव भी नरम पड़ते दिख रहे हैं। कांग्रेस रणनीतिकारों के भी दिल्ली में जयंत चौधरी से संपर्क करने की बात सामने आ रही है। इस पूरे घटनाचक्र के दौरान अभी तक रालोद की ओर से कोई बयान नहीं आया है। जयंत फिलहाल चुप्पी साधे हैं और हर कदम सोच-समझकर चलते दिख रहे हैं।