मोक्षदा एकादशी व्रत कब है? जानिए शुभ मुहूर्त

4PM न्यूज़ नेटवर्क: एकादशी का व्रत हिंदू धर्म में अधिक महत्वपूर्ण और फलदायी माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी का व्रत रखने से सभी पापों का नाश होता है और मनचाही इच्छा पूरी होती है। बता दें कि हर माह में दो बार एकादशी का व्रत रखा जाता है। ऐसे में  दिसंबर महीने में पड़ने वाली मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर को रखा जाएगा। मोक्षदा एकादशी का महत्‍व मोक्ष की प्राप्ति के लिए बहुत ही खास होता है और इस दिन व्रत करने से पितरों की कृपा आपको प्राप्‍त होती है।

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि जिस प्रकार प्रदोष व्रत देवों के देव महादेव को समर्पित होता है, ठीक उसी प्रकार एकादशी व्रत जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है। हिंदू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु की कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए एकादशी व्रत सबसे उत्तम माना जाता है। हर माह में दो बार एकादशी का व्रत रखा जाता है। ऐसे में एक साल में 24 एकादशियां पड़ती हैं। हर एक एकादशी का अपना अलग नाम और महत्व होता है। दिसंबर के महीने में भी दो एकादशी व्रत पड़ेंगे।

जानिए शुभ मुहूर्त

  • ऐसे में उदया तिथि के अनुसार दिसंबर में मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर को रखा जाएगा।
  • मोक्षदा एकादशी व्रत को करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और पितरों को मुक्ति मिलती है।
  • वैदिक पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 11 दिसंबर को देर रात 3 बजकर 42 मिनट पर होगी।
  • वहीं इस तिथि का समापन 12 दिसंबर को देर रात 1 बजकर 9 मिनट पर होगा।

 

https://www.youtube.com/watch?v=l6Keuht1JEE

Related Articles

Back to top button