05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 इन दिनों विवादित बयान देने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के अमेठी में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया है। उन्होंने रामकथा के मंच से कहा कि ‘हिंदुस्तान में रहना है तो राधे राधे कहना है’। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया। अब लोग इस पर अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
2 मेरठ सेना भर्ती कार्यालय के तहत 13 जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली 24 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक सहारनपुर में होगी। वह उम्मीदवार भाग लेने योग्य होंगे जिन्होंने अप्रैल से मई 2024 के बीच आयोजित ऑनलाइन सीईई परीक्षा पास कर लिया है। रैली में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र पर उल्लिखित तिथि पर डॉ. अंबेडकर स्टेडियम सुभाष नगर में रिपोर्ट करना होगा।
3 संभल घटना को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी और राजनीतिक लोगों की एंट्री पर बैन लगा रखा है. लेकिन इसी बीच कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज संभल पहुंचा और पीड़ितों से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने सिर्फ मुलाकात ही नहीं की बल्कि पीड़ितों की बात वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से फोन पर बात भी कराई. इस बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि राहुल गांधी बुधवार को संभल आएंगे.
4 उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ नगर नया जिला घोषित किया है। जबसे चर्चा में बना हुआ है। वहीं इसी बीच नए जिले में 4 तहसील 56 थाने 133 पुलिस चौकियां और 25 सेक्टर हैं। प्रशासनिक व्यवस्था के लिए दो IAS एक IPS और तीन ADM तैनात किए गए हैं। महाकुंभ नगर की आबादी प्रयागराज जनपद से अधिक होगी। सभी विभागों के कार्यालय और अधिकारियों के आवास बनाए जा रहे हैं।
5 मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान के तहत अब तक लगभग 1 लाख 22 हजार गणना द्वारा पोर्टल पर लॉगिन किया जा चुका है। लगभग 20 हजार ग्राम पंचायतों में इनके द्वारा लगभग 42 हजार परिवारों को चिन्हित भी किया जा चुका है। लगभग 90 हजार परिवारों के चयन की कवायद अलग-अलग स्तर पर प्रक्रियाधीन है।
6 रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण प्रभु के वकील पर हुए हमले को बेहद डरावना बताया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। हमें नहीं पता है कि वहां अब तक कितने हिंदुओं को मारा जा चुका है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए।
7 उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया और तेज हो गई है. बूथ अध्यक्ष के चयन से यह प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो जाएगी. इसके बाद में मंडल अध्यक्ष और बाद में जिला अध्यक्ष का चयन होगा. पार्टी की ओर से साफ कर दिया गया है कि किसी स्तर पर सिफारिश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हर स्तर पर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए यह चयन होंगे और आखिर में प्रदेश अध्यक्ष का चयन किया जाएगा. जो कि जनवरी तक पूरा हो जाएगा.
8 अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने आज दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र के बाहर प्रोटेस्ट कर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज कराते हुए भारत सरकार से हिंदुओं की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की है. आज साधु संतों के साथ महंत राजू दास नई दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र के बाहर प्रोटेस्ट करने पहुँचे लेकिन कड़ी सुरक्षा की वजह से उन्हें पुलिस ने बाहर ही रोक लिया और उनसे प्रोटेस्ट को ख़त्म करने को कहा.
9 महाकुंभ 2025 पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कुंभ को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कुंभ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कार्यक्रम में अपना संबोधन देंगे और महाकुंभ का नजारा पूरी दुनिया देखेगी जो व्यवस्थित, सुंदर, अलौकिक होने जा रहा है। हम मुंबई और जयपुर जाएंगे और वहां के जनप्रतिनिधियों और जनमानस को महाकुंभ के लिए आमंत्रित करेंगे।
10 कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसानों का आंदोलन हो, छात्रों का आंदोलन हो, या समाज के अन्य वर्गों का आंदोलन हो हमेशा शांतिपूर्ण रहता है। हमेशा हम सबलोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हैं। सरकार के लोग पुलिस बल के साथ मिलकर उस आंदोलन को उग्र बनाने का काम करते हैं।