पुत्रदा एकादशी 2025 का व्रत कब? जानिए शुभ मुहूर्त 

4PM न्यूज नेटवर्क: हिन्दू धर्म हर तिथि हर व्रत का अलग-अलग महत्व होता है। लेकिन हिन्दू धर्म मे एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है। 2025 की पहली एकादशी बेहद खास है। साल में 24 एकादशी के व्रत रखे जाते हैं। हर महीने में 2 बार एकादशी व्रत किया जाता है। एक कृष्ण और दूसरा शुक्ल पक्ष में धार्मिक मान्यता है कि एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। एकादशी के दिन व्रत रखने और विधिपूर्वक पूजा करने से व्यक्ति को जीवन के सभी दुखों और संकटों से छुटकारा मिलता है. साथ ही, पुण्य की प्राप्ति होती है। संतान प्राप्ति के लिए और संतान के खुशहाल जीवन के पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जाता है।

साल में दो बार पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाता है, एक पौष माह में और दूसरा सावन माह में, पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जाता है। पौष पुत्रदा एकादशी को वैकुंठ एकादशी भी कहा जाता है. इस साल पुत्रदा एकादशी व्रत को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पुत्रदा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा?

जानिए पुत्रदा एकादशी कब है?

  • हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 9 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से शुरू होगी।
  • वहीं इस तिथि का समापन 10 जनवरी को रात 10 बजकर 19 मिनट पर होगा।
  • ऐसे में पुत्रदा एकादशी का व्रत 10 जनवरी को 2025 को ही रखा जाएगा।

शुभ योग

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पौष पुत्रदा एकादशी पर शुभ एवं शुक्ल योग समेत कई मंगलकारी योग बन रहे हैं।
  • इन योग में भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी।

 

https://www.youtube.com/watch?v=_o-tal9_0FY

Related Articles

Back to top button