जहां-जहां पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी, वहां-वहां लहराया कांग्रेस का परचम
BMC के मुम्बा देवी में जिन 4 सीटों पर प्रचार किया वो सारी 4 सीटों पर कॉंग्रेस के नगर सेवक जीते, मलाड में जिन 4 सीटों पर प्रचार किया वो सभी 4 नगर सेवक जीते, कुर्ला में 2 सीटों पर प्रचार किया वो दोनों जीते।

4पीएम न्यूज नेटवर्क:BMC के मुम्बा देवी में जिन 4 सीटों पर प्रचार किया वो सारी 4 सीटों पर कॉंग्रेस के नगर सेवक जीते, मलाड में जिन 4 सीटों पर प्रचार किया वो सभी 4 नगर सेवक जीते, कुर्ला में 2 सीटों पर प्रचार किया वो दोनों जीते। अकोला गये तो वहॉं ओवैसी और भाजपा की पूरी मेहनत के बाद भी कॉंग्रेस 12 से बढ़कर 21 हो गई।

नांदेड़ में जिस सीट पर अशोक चव्हाण और ओवैसी ने पूरी ताक़त लगाकर गफ़्फ़ार को हराने का वादा किया था इमरान ने वहॉं बड़ी रैली की और चैलेंज कर ओवैसी को कहा कि ग़फ़्फ़ार तो जीतेगा और ग़फ़्फ़ार के साथ साथ 3 और नगर सेवक चुनाव जीत गये। नागपुर में जिन चार सीटों पर अपील की वो सारी 4 सीटें कॉंग्रेस जीती अहमदनगर में जिस सीट पर प्रचार किया वो सीट कॉंग्रेस जीती। अमरावती में जिस सीट पर प्रचार किया उसके पास की सभी 4 सीटें कॉंग्रेस बम्पर वोट से जीती।
कमाल की बात यह रही कि नांदेड और अकोला में ओवैसी ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी। दोनों जगहों पर उन्होंने दो-दो बार हेलीकॉप्टर उतारकर चुनाव प्रचार किया, लेकिन इसका असर अपेक्षित परिणाम नहीं ला सका। वहीं, कॉंग्रेस नेता इमरान की केवल एक सभा ने ऐसा माहौल बना दिया कि ओवैसी के उम्मीदवार ग़फ़्फ़ार और साजिद पठान अपनी पूरी मेहनत के बावजूद जीत नहीं पाये। विश्लेषकों का कहना है कि यह प्रदर्शन पार्टी की रणनीति और स्थानीय जनसमर्थन का प्रमाण है।



