स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मायावती ने देशवासियों को बधाई देते हुए BJP से कर दी बड़ी मांग
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। बसपा चीफ मायावती ने बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन देश के लगभग 140 करोड़ गरीब मेहनतकश बहुजनों के लिए तभी विशेष होगा जब वे दरिद्रता से मुक्त अपना व अपने परिवार का जीवन खुश व खुशहाल पायेंगे, जिससे देश का मान-समान में चार चांद लगेगा। बसपा चीफ ने आगे कहा कि यह तभी संभव है जब खासकर केन्द्र व यूपी सरकार की सोच ‘हर हाथ को काम देने वाली सही संवैधानिक अर्थात सच्ची अम्बेडकरवादी होगी जैसा कि उत्तर प्रदेश में चार बार रही BSP की सरकार में करके दिखाया गया।
मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना
इसके अलावा मायावती ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के संबंध में BJP व यूपी सरकार द्वारा बहु-प्रचारित ‘हर घर तिरंगा’ के तहत ‘आइए, मिलकर तिरंगा फहराएं’, देशभक्ति की अलख जगाएं’ स्लोगन वाले भारी भरकम प्रचार व विज्ञापनों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने इसे राजनीति से अधिक प्रेरित ज्वलन्त समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास बताया, क्योंकि देश के लोगों में देशभक्ति की भावना की रत्ती भर भी कोई कमी नहीं है।
आपको बता दें कि बसपा चीफ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें ‘देशभक्ति की अलख जगाने आदि जैसे भावनात्मक स्लोगनों के जरिए BJP उनकी गरीबी, मेहनतकश जीवन, ईमानदारी एवं कर्मठता का मजाक न उड़ाए तो बेहतर होगा।
इसके साथ ही बीजेपी व उनकी केन्द्र व यूपी की सरकार गरीबों व पिछड़े बहुजनों के पक्ष में अपनी नीयत व नीति में जरूरी सुधार लाकर उनको रोजगार के ज्यादा से ज्यादा के अवसर प्रदान करे ताकि वे सरकार के थोड़े से आनाज की कृपा पर आश्रित रहने के बजाय अपना जीवन आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के साथ जीने योग्य बना सकें।
- इसी क्रम में सबसे पहले गरीब निर्दोष स्वरोजगार पर निर्भर लोगों आदि को बुलडोजर चलाकर व उन्हें उजाड़ना बन्द करे।
- वह छोटी व मध्यम पूंजी वाले करोड़ों लोग जास्तव में देश के विकास के सच्चे वाहक बने हुए हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- मायावती ने कहा कि सरकार देश की अर्थव्यवस्था के विकास का दावा करते नहीं थकती है,
- देश में प्रति व्यक्ति आय भी बहुत कम है तो फिर BJP के ऐसे दावे हवा-हवाई नहीं तो फिर और क्या है?
- अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया का रिकार्ड स्तर पर गिरता भाव आत्मनिभर्रता को प्रभावित करता है, जिस पर भी समुचित ध्यान देना जरूरी।