कोलकाता में महिला रेप मर्डर मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 9 लोग गिरफ्तार
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हाल ही में हुई बर्बरता की निंदा की है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हाल ही में हुई बर्बरता की निंदा की है। यह घटना एक मेडिकल छात्रा के कथित बलात्कार और हत्या के बाद डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बीच हुई। वहीं इस बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हुए तोड़फोड़ मामले में कोलकाता पुलिस सख्त नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बीती रात मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के भूतल पर आपातकालीन विभाग को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है। कल रात महंगी मशीनें, दवा भंडार, डॉक्टरों के चेंजिंग रूम, पुलिस बैरक में भी तोड़फोड़ की गई।
आज गुरुवार इस मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाई है और लोगों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस 9 लोगों तक पहुंच पाई है, इन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है। बीती रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बीती रात डॉक्टरों के प्रदर्शन वाली जगह पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ घुस गई और अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ करने लगी। वहीं, अस्पताल के इमरजेंसी में दो वार्ड हैं, एक पुरुषों की इमरजेंसी और दूसरी महिलाओं की इमरजेंसी। दोनों वार्डों में भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ की। इमरजेंसी के सीसीयू से लेकर ऑब्जर्वेशन विभाग सबकुछ तहस-नहस कर दिया है।