IPL 2025 में कौन बनेगा RCB का नया कप्तान? विराट संग दिखेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी
4PM न्यूज़ नेटवर्क: IPL 2025 को लेकर नया अपडेट सामने आया है। IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है। अब टीमें अगले सीजन के लिए तैयार हैं। इसी क्रम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू (RCB) ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए अपनी टीम तो तैयार कर ली है, लेकिन सवाल ये है कि इसकी कमान कौन संभालेगा? इसे लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि RCB ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार संयोजन दिखाते हुए कुछ शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जो उसको पहला IPL खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।
बताया जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू ने विराट सहित केवल 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। RCB के प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि नई टीम अपने प्रदर्शन से इतिहास रचते हुए पहला IPL खिताब जीतने में सफल होगी। बता दें कि RCB ने जोश हेजलवुड पर अपनी सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम से जोड़ा है। विराट कोहली के अलावा टीम के पास कप्तानी का एक और भी विकल्प है। टीम ने इस बार की नीलामी में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक फिल साल्ट को 11 करोड़ से भी ज्यादा की रकम में खरीदा है। वे इससे पहले केकेआर के लिए खेल रहे थे। फिल साल्ट की भूमिका केकेआर को खिताब जिताने में काफी महत्वपूर्ण रही है।लेकिन आखिर में कमान किसे सौंपी जाएगी, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- फिल साल्ट इसलिए भी आरसीबी के कप्तानी के दावेदार हैं, क्योंकि उन्हें इंग्लैंड का अगला कप्तान माना जा रहा है।
- आरसीबी की कप्तानी के लिए एक और दावेदार है, जिनका नाम है लियाम लिविंगस्टन।
- इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे लियाम लिविंगस्टन को इस बार आरसीबी ने अपने पाले में किया है।
- वह टीम के लिए फिनिशर और ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, लिविंगस्टन भी तीन वनडे मैचों में कप्तानी की है।