गलन व कोहरे से कांपी पूरी यूपी

मौसम विभाग ने कहा- अभी कोई राहत नहीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। गुरुवार की सुबह प्रदेश में घने कोहरे के साथ हुई। लखनऊ और उसके आसपास सुबह 8 बजे तक की विजबिलटी 50 मीटर तक रही। कोहरे के साथ-साथ भी हाड़ कंपाती रही। बर्फीली उत्तरी-पश्चिमी हवाओं व गलन की वजह से प्रदेश में कड़ाके की ठंड से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं। पारा आज और नीचे जा सकता है।
बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया। कहीं-कहीं दिन में गुनगुनी तो कहीं तेज धूप ने थोड़ी राहत तो दी मगर सर्द हवाओं की वजह से गलन बरकरार रही। शाहजहांपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने ठंड की चेतावनी बरकरार रखते हुए कहा कि अगले दो दिनों तक अभी इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है।

26 तक भी ऐसा ही रहेगा मौसम

प्रदेश भर में जारी शीत दिवस से अति शीत दिवस की स्थिति 26 जनवरी तक ऐसे ही जारी रहने की संभावना है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आने पर मामूली सुधार होने के आसार हैं। उधर, बुधवार को सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया आदि इलाकों में शीत दिवस से अति शीत दिवस की स्थिति रही। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी, हापुड़, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाये रहने का रेड अलर्ट जारी किया है।

Related Articles

Back to top button