नेता जी! क्यों कर रहे हो रंग में भंग

- जुमे और होली को लेकर विवादित बयान पर घमासान
- जनता बोली- हम सब मिलकर मनाएंगे त्यौहार, सबका रखेंगे ख्याल
- यूपी के कई जिलों में मस्जिद ढकने के आदेश , फैसले पर उठे सवाल
- होली को लेकर तेलंगाना पुलिस की गाइडलाइन पर भी विवाद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। होली और जुमे के एक दिन पडऩे से पूरे देश में असमंजस की स्थिती बन गई है। नेताओं के विवादित बयानों ने देश के इतिहास में पहली बार ऐसा माहौल बना दिया है कि आम लोग तो परेशान है ही शासन-प्रशासन तक की नीदें उड़ी हैं। इसी के मद्देनजर उत्तर से लेकर दक्षिण तक में सरकारों को रंगों त्यौहार व जुमे की नमाज के चलते गाइड लाइन जारी करनी पड़ रही है।
जहां यूपी में संभल की मस्जिदों को ढकने के आदेश हुए हैं तो वहीं तेलंगाना में हैदराबाद पुलिस द्वारा होली खेलने के समय को निर्धारित किया गया है। यूपी में जहां भाजपा व तेंलगाना में कांग्रेस की सरकार है। दोनो सरकारों के फैसलों को लेकर आमजन से लेकर खास तक आलोचना कर रहे हैं। भाजपा व कांग्रेस एक-दूसरे पर सौहार्द बिगाडऩे का आरोप लगा रहें है। जबकि आमजन किसी भी समुदाय के भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना दोनों त्यौहारों को खुशी-खुशी मनाने को तैयार है।
बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
भारतीय जनता पार्टी ने होली पर हैदराबाद और साइबराबाद में ऐसे सख्त आदेश को लेकर तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को घेरा है। बीजेपी का कहना है कि तेलंगाना सरकार का यह फैसला हिंदू विरोधी है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार का हिंदू विरोधी एजेंडा एक बार फिर खुलकर सबके सामने आ गया है। उन्होंने कहा ये लोग होली पर प्रतिबंध लगा रहे हैं और बता रहे हैं कि हिंदुओं को होली कैसे मनानी चाहिए। हैदराबाद के गोशामहल से भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने इस अधिसूचना तेलंगाना कांग्रेस सरकार का ये तुगलकी फरमान बताया है।
तेलंगाना में जबरन रंग लगाया तो होगा एक्शन
तेंलगाना पुलिस ने होली पर इस गाइडलाइन जारी किया है इसके मुताबिक, किसी भी व्यक्ति को जबरन रंग लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। आदेश के मुताबिक, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी अनिच्छुक व्यक्ति और उनके वाहनों पर रंग या रंगीन पानी फेंकने पर बैन है। इसके साथ ही सड़कों पर टोलियों में बाइक और अन्य वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. अगर कोई ऐसा करते देखा गया तो उस पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसी तरह का आदेश हैदराबाद से सटे साइबराबाद में भी निकला है। हैदराबाद और साइबराबाद पुलिस ने यह कदम इस वजह से उठाया है ताकि शांति व्यवस्था भंग न हो और लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। हैदराबाद में यह आदेश 13 मार्च की शाम 6 बजे से 15 मार्च सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। वहीं, साइबराबाद में यह 14 मार्च को सुबह 6 बजे से 15 मार्च सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. बता दें कि होली के दिन ही जुमा भी पड़ रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ज्यादा सतर्कता बरत रहा है।
दोनों पक्ष सौहार्द बनाए रखें और शांति से त्योहार मनाएं : मौलाना फिरंगी महली
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि जुमे की नमाज के लिए समय तय किया है हम चाहते हैं कि दोनों पक्ष सौहार्द बनाए रखें और शांति से त्योहार मनाएं।
शाहजहांपुर, संभल, अलीगढ़ में ढके गए मस्जिद
उत्तर प्रदेश में कुछ जिलों में जुलूस वाले रूट्स पर पडऩे वाली मस्जिदों को ढक दिया गया है। इसमें शाहजहांपुर, संभल, अलीगढ़ प्रमुख है। शाहजहांपुर में लाट साहब की होली के जुलुस वाले रूट पर पडऩे वाली मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है। वहीं संभल में करीब 10 मस्जिदों को ढका गया है। साथ ही अलीगढ़ में भी कुछ मस्जिदों को लेकर सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं। इसके अलावा अधिकतर जगहों पर दोपहर ढाई बजे नमाज पढऩे का फैसला किया गया है। सबसे पहले बात संभल की करें तो यहां होली और जुमे को लेकर संभल में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. संभल की शाही जामा मस्जिद को तिरपाल से ढका गया है. संभल में एक रात वाली मस्जिद, शाही जामा मस्जिद, लदनिया मस्जिद, गोल मस्जिद, अनार वाली, खजूरो वाली, गुरुद्वारा रोड मस्जिद को भी ढका जाएगा, इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अलीगढ़ भी उन जिलों में शामिल है जहां मस्जिदों को ढका जा रहा है यहां के अब्दुल करीम चौराहे पर मौजूद हलवाईयां मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया है। इसके साथ ही कनवरीगंज और दिल्ली गेट चौराहे पर मौजूद मस्जिदें भी ढकी गई हैं. अलीगढ़ में मस्जिद ढकने से जुड़े सवाल पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने कहा कि यह पहले भी होता रहा है। सभी हमारा सहयोग कर रहे हैै। अलीगढ़ में जाकिर ने कहा कि शहर में शांति बनी रहे अमन रहे, किसी भी समुदाय को किसी को तकलीफ ना हो. प्रशासन की तरफ से य एक सहयोग होता है और प्रशासन इसमें पूरी तरह से मदद करता है इसलिए कोई अप्रिय घटना ना हो ऐसे में मस्जिद ढकी जा रही है।
14 जिलों में नमाज का बदला वक्त
मस्जिदों को ढकने के साथ ही राज्य के 14 जिलों में नमाज का वक्त भी बदला गया है. इसमें शाहजहांपुर, संभल, जौनपुर, मिर्जापुर, ललितपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, उन्नाव, बरेली, मुरादाबाद, सोनभद्र और अयोध्या शामिल है। इन सबके बीच होली और जुमे को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवायजरी जारी की है।
‘हमारी सरकार बनेगी तो अनुज कुमार को उचित जवाब देंगेÓ
संभल सीओ अनुज कुमार चौधरी के होली और जुम्मा (शुक्रवार) वाले बयान पर यूपी ही नहीं देश की भी राजनीति में गर्माहट बनी हुई है। संभल सीओ के बयान को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच अब संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने बड़ा बयान दिया है। संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने संभल सीओ अनुज कुमार चौधरी के होली और जुमा वाले बयान पर कहा, हम नहीं कह सकते कि आगे क्या होगा, जब हमारी सरकार बनेगी तो हम उन्हें उचित जवाब देंगे, उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। वहीं संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा था कि संभल पर कोई कब्जा नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री को कौन इस तरह से समझा रहा है यह परे है. पिछले 30 सालों से संभल में कोई दंगा-फसाद नहीं हुआ है. राजनीति से हटकर हमें प्रदेश और देश की तरक्की पर ध्यान देना होगा. होली और नमाज पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है कि दो तोयौहार एक दिन हो रहा है. अधिकारी ने इस मुद्दे को उछाला है और ऐसे अधिकारी को बने रहने का कोई अधिकार नहीं हैं. आप देखिएगा उस दिन दोनों समुदाय के लोग अपना-अपना त्यौहार धूम-धाम से मनाएंगे।
सीओ की बात का गलत मतलब निकाला गया : बृज भूषण
यूपी में होली और जुमे को लेकर चर्चाओं के बीच भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने होली के मौके पर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में मस्जिदों को तिरपाल ढकने और संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर जवाब दिया और कहा कि पूरे विवाद की शुरुआत मुंबई में औरंगजेब को लेकर कही बात से शुरू हुई लेकिन संभल के सीओ की बात का गलत मतलब निकाला गया। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस समय होली को लेकर जो कड़वाहट पैदा हुई है उससे पहले मुंबई से औरंगजेब पर बयान आया।